Wednesday, June 13, 2012

ANK JYOTISH 14/6/2012

अंकों के आधार पर आपका भविष्यफल 14/6/2012 ======================================== अंक १,१०,१९,२८ आज का दिन गतिशीलता से भरपूर है व् आप विभिन्न गतिविधियों मैं बढ चढ़ कर भाग लेंगे/विदेश मैं उच्च अद्ययन,व्यवसाय विस्तार,इवेंट मेनेजमेंट हेतु जाने के लिए व् सांस्कृतिक दल भेजने के लिए अनुकूल दिन है/साहसिक समुद्री अभियान सैर सपाटे मैं रूचि रहेगी/आज आप समस्याओं का समाधान मनोवैज्ञानिक आधार पर पा सकेंगे/सीमेंट,पारे,चांदी,मोती व् समुद्री उत्पादों के विक्रेता अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/ अंक २,११,२०,२९ आज विदेशी सम्पर्क सूत्र व् मित्र मंडली के सहयोग से आप लाभान्वित होंगे//विदेश मैं सांस्कृतिक दल व् शिष्ट मंडल अपनी विशिष्ट पहचान बना पाएंगे/व्यवयाय बदलने हेतु अनुकूल दिन है/वांछित स्थान पर तबादले हेतु आज आवेदन दीजिये/जल जनित संक्रमण से आज कुछ परेशानी का अंदेशा है/समुद्री यात्रा मैं भी बाधा आ सकती है/साहित्य व् शिक्षा जगत मैं उल्लेखनीय उपलब्धियों के आसार हैं/ अंक ३,१२,२१,३० आज संतान पक्ष की किसी चिंता से आप विचलित हो सकते है/व्यवस्थित मन से समाधान पाने की कोशिश कीजिये;सफलता मिलेगी/शिप्पिंग,मत्स्य पालन से जुड़े लोग,मर्चेंट नेवी,साहित्यकार ,शिक्षा जगत से जुड़े लोग,सोने व् सम्पति के दीर्घ कालीन निवेशक आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/ अंक ४,१३,२२,३१ आज विदेशी सम्पर्क सूत्र व् मित्र मंडली के सहयोग से आप के बाधित कार्य पूरे हो पाएंगे/दिन गतिशीलता से भरपूर है/मर्चेंट नेवी,शिप्पिंग,मत्स्य पालन से जुड़े लोग,चांदी,मोती,समुद्री उत्पादों,सीमेंट,पारे के निर्यातक विशेष लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/ अंक ५,१४,२३ आज अंतरात्मा की पुकार की और ध्यान देते हुए आप जो निर्णय लेंगे,सही सिद्ध होंगे/अपनी गणनात्मक क्षमता का भी भरपूर उपयोग व्यवसाय विस्तार हेतु कीजिये/बालरोग व् मनोरोग विशेषग्य,इवेंट मेनेजर्स,लेखाविद,योग व् रिकी प्रशिक्षक,ट्रेवल व् लोन एजेंट्स ,साहित्यकार,समाज सेवक,शिक्षाविद आज विशेष अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/खेल जगत से जुड़े लोग व्यक्तिगत प्रयास से लाभान्वित होंगे/ अंक ६,१५,२४ आज के दिन व्यक्तिगत प्रयास आपकी स्थिति मैं कोई विशेष बदलाव नहीं ला पाएंगे/घर व् ऑफिस की आंतरिक सज्जा मैं रुझान बढेगा/साहित्य व् समाज सेवा के क्षेत्र मैं भी कुछ नाम होगा/सोने,सम्पति व् गृह उपयोगी वस्तुओं का विक्रय व् निवेश लाभप्रद रहेगा/सामाजिक स्थिति सम्मानजनक रहेगी/ अंक ७,१६,२५ आज विदेशी सम्पर्क सूत्र आपको कुछ आकस्मिक लाभ दिला सकते है/शिप्पिंग,मत्स्य प्लान,मर्चेंट नेवी से जुड़े लोग,निर्यातक,संगीतकार,नृत्य निर्देशक ,साहित्यकार विशेष अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/चांदी,सोने,मोती,सम्पति के निवेशक व् विक्रेता विशेष लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/ अंक ८,१७,२६ आज व्यक्तिगत स्तर पर आपकी उपलब्धियां सामान्य रहेंगी/भाग्य अनुकूलता से साहित्य व् समाज सेवा के क्षेत्र मैं नाम होगा/पारिवारिक व् व्यवसायिक दायित्व सहजता से निभ जायेंगे/सोने व् सम्पति मै निवेश कीजिये/ अंक ९/१८/२७ आज अचानक आये कुछ मेहमान सँभालने मैं कुछ दिक्कत आ सकती है व् संतान पक्ष कीव किसी चिंता से भी आप अनमने हो सकते हैं/व्यवस्थित चित से समाधान पाने की कोशिश कीजिये/सोने व् सम्पति मैं लम्बे समय के लिए निवेश कीजिये/यात्रा प्रवास मैं बाधा का अंदेशा है/

No comments:

Post a Comment