Tuesday, December 6, 2022

आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए रत्न

  आपके  शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए रत्न 

__________________________________________

अंक ज्योतिष अंकों की सहायता से भविष्यवाणी करने का विज्ञान है/ अंक-ज्योतिष में नौ ग्रहों सूर्य, चंद्र, गुरु, यूरेनस, बुध, शुक्र, शनि और मंगल की विशेषताओं के आधार पर गणना की जाती है/ प्रत्येक ग्रह  के लिए एक अंक निर्धारित है/सम्पूर्ण विश्व के प्राणियों के कर्म व् भाग्य ग्रहीय अंक १  से ९  के द्वारा प्रभावित होते हैं/ शारीरिक व् मानसिक स्वास्थ्य भी इस से अछूता नहीं है/

प्रत्येक रत्न एक विशिष्ट ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है और उसे पहनने से सम्बंधित ग्रह की सकारात्मक लहरों का संचार होता है एवं उस ग्रह का आपके जीवन पर प्रभाव पड़ता है/

अंक 1 से 9 तक के लिए रत्न 

अंक १  : ( जन्मांक १ , १0 ,१९ , २८ ) अंक-शास्त्र के आधार पर अंक १  के लिए सर्वोत्तम रत्न  रूबी है/ इस से आपका भाग्य निखरता है/ आप पीले रंग का पुखराज, पीत-मणि  और इस रंग के अन्य रत्न  का भी उपयोग कर सकते हैं/इस से आपका स्वास्थ्य तो अच्छा रहेगा ही, साथ ही साथ आपके प्रयास भी सफल रहेंगे/


अंक २  ( जन्मांक २, ११, २0,  २९ ) आपके अंक २ के आधार, आपका सर्वाधिक अनुकूल रत्न  मोती है/ इसे से आपकी मानसिक स्वास्थ्य में वृद्धि होती है व् क्रोध पर भी नियन्त्रण रहता है/ लहसुनिया रत्न, गोदंती और पीले हरे स्टोन का उपयोग भी कर  सकते हैं/ इसे आपकी भाग्यानुकूलता में वृद्धि होगी/ अपने शारीरिक स्वास्थ्य वृद्धि के लिए आप हरा पत्थर (जेड )और टाइगर रत्न  से भी लाभान्वित होंगे/


अंक ३  ( जन्मांक ३ , १२ , २१ , ३० ) अंक-शास्त्रीय गणना इंगित करती हैं की अंक ३  के सर्वाधिक अनुकूल रत्न  नीलम  है/ यह व्यवस्थित चित से निर्णय लेने में आपका सहायक सिद्ध होता है व् आपकी मानसिक शांति में भी बढ़ोतरी करता है/आप सुनहरी रंगत लिए हुए पीले पुखराज  का  उपयोग भी कर  सकते हैं/ यह भी आपके बहुत अनुकूल है/ इस से भाग्य और भौतिक उपलब्धियों में वृद्धि होगी/


अंक ४  ( जन्मांक ४ , १३ , २२ , ३१ ) आपके अंक ४  के आधार पर सर्वाधिक अनुकूल रत्न  हलके या गहरे रंग का पुखराज रहेगा/ अगला विकल्प हैं गारनेट और यह शहद की रंगत जैसा होना चाहिए/ आप दूधिया पत्थर का प्रयोग भी कर सकते हैं/


अंक ५  ( जन्मांक ५ , १४, २३ ) हीरा आपके सर्वोत्तम है और यह एकदम शुद्ध होना चाहिए/ आप प्लैटिनम और चांदी के बने हुए जेवर भी पहन सकते हैं और यदि आपके बजट में हो तो  आपको प्लैटिनम में जड़ा हीरे का सेट पहनना चाहिए/


अंक ६  ( जन्मांक ६ , १५ , २४  ) आपका लिए पन्ना  भाग्यशाली रत्न  है/ गोल या  अंडाकार आकार आपकी प्राथमिकता होना चाहिए/ इस से आपका मनोबल बढ़ेगा और आत्म विश्वास में भी वृद्धि होगी/


अंक ७  ( जन्मांक ७ , १६ , २५  ) अंक ७  के लिए भाग्यशाली हैं मोती व् गोदंती / लहसुनिया रत्न आपको सर्वाधिक लाभ देगा / इस से आपके साहस में वृद्धि होगी, प्रभु के प्रति आपकी चेतना  बढ़ेगी; प्रभु कृपा व्  कमाने की  शक्ति भी बढ़ेगी/ एक आविष्कारक के रूप में आपकी सफलता बढ़ सकती है/


अंक ८  ( जन्मांक ८ , १७,  २६ ) अंकशास्र के  आधार पर आपके भाग्यशाली स्टोन्स हैं नीलम और गहरे रंग का नीलम , काले  रंग का  मोती  और काला हीरा (नीलम)/ हीरा आपके लिए  सौभाग्यशाली है/


अंक ९  ( जन्मांक ९ , १८, २७  ) अंकगणना के आधार पर आपके स्टोन्स हैं: माणिक, गार्नेट और ब्लड स्टोन / ब्लड स्टोन का अर्थ  है जीवनशक्ति और यह नकरात्मकता को दूर करता है/ आप मूंगा भी पहन सकते हैं/ इस से आपकी शान में वृद्धि होगी/

No comments:

Post a Comment