कैसा होगा आपका आगामी वर्ष 2023
भविष्य को जानने की जिज्ञासा हर प्राणी के चेतन व् अवचेतन मन में बसती है/ ज्योतिष की विभिन्न विधाओं के माध्यम से हम अपने आने वाले समय की झलक पाना चाहते है/ अंक ज्योतिष के आधार पर जानना चाहेंगे न आप कि कैसा रहेगा आपका आने वाला वर्ष /
सर्वप्रथम जानिए अपना मूलांक व् भाग्यांक/ आपके जन्म की तिथि आपका मूलांक है व् भाग्यांक जानने के लिए जोड़िये जन्मतिथि +माह +वर्ष
उदहारण के लिए २/७/१९८१, इस दिन जन्मे व्यक्ति का मूलांक होगा २ और भाग्यांक १
2+7+1+9+8+1 =28→2+8=10 →1+0=1
ग्रहीय अंक १ से ९ के अंतर्गत आपका आगामी वर्ष २०२3 कैसा रहेगा, जानिए अंक ज्योतिषीय गणना के आधार पर/
वर्ष २०२३ में अंक २ व् ३ के गुण भी समाहित हैं क्योंकि यह २+0 +२+३ के योग से बना है/ अंक २ का स्वामी ग्रह चंद्र है जोकि सर्वगुण सम्पन्नता का प्रतीक है; सामंजस्य की प्रवृत्ति, कलात्मकता व् सौंदर्य इसके निहित गुण है/ फलतः कलाकार, सामाजिक कार्यकर्ता व् मीडिया इस वर्ष सुखद स्थिति में रहेंगे/ अंक ३ का स्वामी ग्रह गुरु है/ लगन, परिश्रम, दायित्व बोध व प्रभुत्व इसके विशेष गुण है, फलतः सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद, विद्यार्थी, लेखक व् प्रबंधक अपेक्षाकृत अनुकूल स्थिति में रहेंगे/ क्योंकि चंद्रमा मन और बृहस्पति ज्ञान के कारक होते हैं, इसलिए विद्यार्थियों को यह अच्छे परिणाम प्रदान करेगा।
वे व्यक्ति जिनका भाग्याक ७, १६ व् २५ है, अपेक्षाकृत अनुकूल स्थिति में रहेंगे/
यदि इस समय आप अपनी उम्र के वर्ष १, १०, १९ , २८, ३७, ४६, ५५, ६४, ७३, ८२ आदि से गुजर रहें हैं, आपकी स्थिति सुविधापूर्ण रहेगी
भाग्यांक २
गत वर्ष आपके लिए सुखद रहा, परन्तु इस वर्ष स्थिति में परिवर्तन होगा व् आपको कुछ प्रतिकूल स्थितियों का सामना करना पड़ेगा/ इस वर्ष कोई नए प्रोजेक्ट शुरू न कीजिये/ समुद्री यात्रा भी न कीजिये/ समुद्री व्यापार में भी हानि का अंदेशा है/ वर्ष २०२३ में क्योंकि २ अंक का समावेश २ बार है व् आपका अनुकूल अंक ३ भी इस में समाहित है, इस लिए परेशानियों के बावजूद आप उबर पाएंगे/ लेखकों , मनोवैज्ञानिकों, गृहणियों व् समाज सेवकों के लिए यह वर्ष अनुकूल है/
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक २, ११, २०, २९, ३८, ४७, ५६, ६५, ७४, ८३ आदि हैं, आपकी स्थिति में किसी सकारात्मक बदलाव के आसार नहीं हैं/
भाग्यांक ३
गत वर्ष आपके लिए निराशाजनक रहा, परन्तु इस वर्ष आपकी स्थिति में सकारात्मक बदलाव आएंगे/ आपको भाग्यानुकूलता के फलस्वरूप सराहनीय उपलब्धियां मिलने के संकेत हैं/ मानसिक स्तर भी आप संतुष्ट व् स्थिर- चित रहेंगे/ आपका रुझान जीवन के गूढ़ रहस्य जानने की ओर रहेगा/ आप आत्म विश्लेषण करते हुए, अपने लक्ष्य स्वयं निर्धारित करेंगे/ अपनी कमियों से सबक लेते हुए, अपनी खूबियों का सदुपयोग कीजिये/ इस वर्ष व्यवसायिक कारणों से दौरे बढ़ेंगे और विदेशी सम्पर्क सूत्र भी आपको लाभान्वित करेंगे/ निर्यातक, मर्चेंट नेवी, धर्म प्रचारक वमनोवैज्ञनिक अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक ३, १२, २१ ,३० ,३९ , ४८ , ५७ , ६६ , ७५, ८४ आदि हैं, आपकी स्थिति सुखद रहेगी/
भाग्यांक ४
वर्ष २०२२ में व्यवसायिक व् व्यक्तिगत क्षेत्र में आपकी उपलब्धियां नगण्य थी/ जीवनसंगी के साथ सामंजस्य की कमी भी रही, परन्तु वर्ष २०२३ आपके लिए कई तोहफे ले कर आ रहा है/ ज़िंदगी एक खूबसूरत मोड़ लेगी/ सकरात्मक उर्ज़ा का विकास होगा व् आपकी सोच में आशावादिता का संचार होगा/ अपनी असफलता के कारणों का विश्लेषण कीजिये और नए प्रोजेक्ट्स में अपनी सफलता के प्रति आश्वस्त रहते हुए उन्हें सम्पन्न करने का प्रयास कीजिये/ विदेशों से धन प्राप्ति के अवसरों पर अधिक ध्यान केंद्रित कीजिए/ विदेश में भ्रमण व् व्यवसाय हेतु अनुकूल वर्ष है/ निर्यातक, समुद्री उत्पादों के व्यवसाय से जुड़े लोग, शिप्पिंग इंडस्ट्री, धर्म गुरु व् समाज सुधारक अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक ४, १३, २२ ,३१ , ४०, ४९ , ५८ , ६७ , ७६ , ८५ आदि हैं, आपकी स्थिति सुखद रहेगी/
वर्ष २०२२ आपके लिए सामान्य सिद्ध हुआ और वर्ष २०२३ में भी आपकी स्थिति में किसी बदलाव के आसार नहीं हैं/ आप अपने दायित्व शांत चित से व् सहजता से निभा पाएंगे/ निर्बाध दायित्व वहन से आपको संतुष्टि मिलेगी/
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक ५ , १४, २३, ३२ , ४१ , ५० , ५९, ६८ , ७७ , ८६ आदि हैं, आपकी स्थिति सामान्य रहेगी/
भाग्यांक ६
गत वर्ष आपके लिए आशातीत सफलता और समृद्धि लाया, परन्तु वर्ष २०२३ में आर्थिक, पारिवारिक व् सामाजिक स्तर पर किसी विशेष बदलाव के आसार नहीं हैं/ आप अपने दायित्व सामान्य रूप से व् सहजता से पूर्ण कर पाएंगे/ दैनिक दायित्व निर्बाध पूर्ण होने से आपको संतुष्टि प्राप्त होगी/
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक ६, १५, २४, ३३, ४२, ५१, ६०, ६९, ७८, ८७ आदि हैं, आपकी स्थिति सामान्य रहेगी और किसी विशेष बदलाव के संकेत नहीं है/
भाग्यांक ७
गत वर्ष आपके लिए सुखद रहा और वर्ष २०२3 आपके लिए सुखद व् फलदायक है/ भाग्य से किसी विशेष अनुकम्पा की प्राप्ति की सम्भावना है/ व्यवसायिक, पारिवारिक व् सामाजिक स्तर पर सामंजस्य बना रहेगा/ दायित्व वहन निर्बाध कर पायेंगे/ धन व् यश में बढ़ोतरी होगी/ प्रेम प्रसंग में आत्मीयता बढ़ेगी/ वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा/ यह वर्ष उन लोगों के लिए अनुकूल हैं जो एक लम्बे अरसे से विवाह की आस लगाए बैठे थे, परन्तु उचित जीवन साथी नहीं मिल रहा था/ जीवनसंगी के संग भावात्मक सम्बन्ध प्रगाढ़ होंगे/
सामाजिक मेलमिलाप, आमोद -प्रमोद, विदेश भ्रमण व् समुद्री यात्रा के लिए उत्तम वर्ष है/ आपकी रचनात्मकता व् सौंदर्य बोध अधिक विकसित होंगे/ कला-प्रदर्शनी व् फैशन शो आयोजित करने के लिए उत्तम समय है/ आर्थिक नवनिवेश अनुकूल परिणाम देगा/ फैशन व् ग्लेमर की गतिविधियों से जुड़े लोग, कला दीर्घा संचालक, कला समीक्षक, कलाकार, फिल्म निर्माता, आर्किटेक्ट्स, सेक्सोलॉजिस्ट्स व् सौंदर्य विशेषज्ञ, मनोवैज्ञानिक, धर्म गुरु व् धर्म प्रचारक, समुद्री व्यापार से जुड़े लोग, नेवी, मत्स्य-पालक, शिपिंग इंडस्ट्री व् जल शुद्धिकरण सयंत्र अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक ७, १६ , २५, ३४, ४३, ५२ , ६१, ७०, ७९, ८८ आदि हैं, आपकी स्थिति सुखद रहेगी/ आप किसी भी स्थिति में सहज व् शांत चित रहेंगे/
भाग्यांक ८
वर्ष २०२२ में आपकी स्थिति सामान्य रही और २०२३ में भी आपकी पारिवारिक, सामाजिक व् व्यवसायिक स्थिति में कुछ विशेष बदलाव के आसार नहीं है; परन्तु आप अपने दायित्व सहजता से , सामान्य रूप से निभा पाएंगे व् मन शांत रहेगा/ कोई नए प्रोजेक्ट शुरू होने के आसार नहीं है, परन्तु आप व्यवस्थित ढंग से दायित्व वाहन कर पाएंगे/
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक ८,१७, २६, ३५, ४४, ५३, ६२, ७१, ८०, ८९ आदि हैं, आपकी भाग्य स्थिति तटस्थ रहेगी/
भाग्यांक ९
यदि आपका भाग्यांक ९ है तो आपके लिए यह वर्ष शान्तिपूर्ण सिद्ध होगा/ गत वर्ष आप व्यवसायिक क्षेत्र व् पारिवारिक सामंजस्य के क्षेत्र में परेशानियों से घिरे रहे; इस वर्ष आप सामान्य स्थिति में रहेंगे/ पारिवारिक व् व्यवसायिक दायित्व बिना किसी अड़चन के निभ जाएंगे/ यद्यपि भाग्यवश आप को कुछ भी विशेष उपलब्धि नहीं होगी ,पारिवारिक, व्यवसायिक अथवा सामाजिक स्तर पर; परन्तु दैनिक दायित्व व् गतिविधियां सहजता से निभते रहने के फलस्वरूप आप संतुष्ट रहेंगे/
यदि इस वर्ष आपके जन्मांक का चलित अंक ९, १८, २७, ३६, ४५, ५४, ६३, ७२, ८१ ,९० आदि है, तब स्थिति सहज रहेगी/
रजनी छाबड़ा
वरिष्ठ अंकशास्त्री
www. numeropath .com
No comments:
Post a Comment