कैसा होगा आपका आगामी वर्ष 2023
भविष्य को जानने की जिज्ञासा हर प्राणी के चेतन व् अवचेतन मन में बसती है/ ज्योतिष की विभिन्न विधाओं के माध्यम से हम अपने आने वाले समय की झलक पाना चाहते है/ अंक ज्योतिष के आधार पर जानना चाहेंगे न आप कि कैसा रहेगा आपका आने वाला वर्ष /
सर्वप्रथम जानिए अपना मूलांक व् भाग्यांक/ आपके जन्म की तिथि आपका मूलांक है व् भाग्यांक जानने के लिए जोड़िये जन्मतिथि +माह +वर्ष
उदहारण के लिए २/७/१९८१, इस दिन जन्मे व्यक्ति का मूलांक होगा २ और भाग्यांक १
2+7+1+9+8+1 =28→2+8=10 →1+0=1
ग्रहीय अंक १ से ९ के अंतर्गत आपका आगामी वर्ष २०२3 कैसा रहेगा, जानिए अंक ज्योतिषीय गणना के आधार पर/
वर्ष २०२३ का स्वामी अंक 7 है/ अंक ७ अपने आप में केतु ग्रह की विशेषताएं समाहित किये हुए है/ केतु ग्रह अपने आप में कुछ रहस्य समेटे हुए है/केतु एक ऐसा ग्रह है, जो विपरीत प्रकृति का माना जाता है क्योंकि यह आपको भौतिक जीवन से अलग करता है, लेकिन आपको आध्यात्मिक रूप से सफल बनाता है। केतु एक रहस्यमयी ग्रह है इसलिए यह जान पाना बहुत मुश्किल होता है कि कब आपके लिए शुभ और कब अशुभ परिणाम देगा/ इस वर्ष आत्म विश्लेषण से आप लाभान्वित हो सकते हैं/गत वर्षों में अगर कुछ कमियां रही हैं, तो अपने प्रयासों की तह तक जाईये, गहन विश्लेषण कीजिये और उन कमियों को दूर करने का प्रयास करते हुए, भावी योजनाएं बनाइये/ विदेशी संपर्क सूत्र आपको लाभान्वित कर सकते हैं/ मनोरंजन, सामाजिक मेलमिलाप व विदेश भ्रमण के अवसर बनेंगे/ आपका रुझान समाजसेवा व आध्यमिकता की ओर बढ़ेगा/ वर्ष 2023 अधिकतर लोगों के स्वास्थ्य एवं ऊर्जा के मामले में बेहतर रहेगा। वही लोगों को धन उपार्जन में निश्चित रूप से थोड़ा समय लगेगा। यह वर्ष प्रेम संबंधों एवं अविवाहित जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है/इस वर्ष आपको अपने अंदर की अहंकार की प्रवृत्ति से बचना चाहिए नहीं तो आपका यह अहम आपके साथ काम करने वाले लोगों को भी प्रभावित करेगा और उन्हें आप से परेशानी होने लगेगी/
वर्ष २०२३ में अंक २ व् ३ के गुण भी समाहित हैं क्योंकि यह २+0 +२+३ के योग से बना है/ अंक २ का स्वामी ग्रह चंद्र है जोकि सर्वगुण सम्पन्नता का प्रतीक है; सामंजस्य की प्रवृत्ति, कलात्मकता व् सौंदर्य इसके निहित गुण है/ फलतः कलाकार, सामाजिक कार्यकर्ता व् मीडिया इस वर्ष सुखद स्थिति में रहेंगे/ अंक ३ का स्वामी ग्रह गुरु है/ लगन, परिश्रम, दायित्व बोध व प्रभुत्व इसके विशेष गुण है, फलतः सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद, विद्यार्थी, लेखक व् प्रबंधक अपेक्षाकृत अनुकूल स्थिति में रहेंगे/ क्योंकि चंद्रमा मन और बृहस्पति ज्ञान के कारक होते हैं, इसलिए विद्यार्थियों को यह अच्छे परिणाम प्रदान करेगा।
वे व्यक्ति जिनका भाग्याक ७, १६ व् २५ है, अपेक्षाकृत अनुकूल स्थिति में रहेंगे/
No comments:
Post a Comment