कैसा रहेगा आपके वर्ष २०२१
भविष्य
को जानने की जिज्ञासा हर प्राणी के चेतन व् अवचेतन मन में बसती है/
ज्योतिष की विभिन्न विधाओं के माध्यम से हम अपने आने वाले समय की झलक पाना
चाहते है/ अंक ज्योतिष के आधार पर जानना चाहेंगे न आप कि कैसा रहेगा आपका
आने वाला वर्ष /
सर्वप्रथम जानिए अपना मूलांक व् भाग्यांक/ आपके जन्म की तिथि आपका मूलांक है व् भाग्यांक जानने के लिए जोड़िये जन्मतिथि +माह +वर्ष
उदहारण के लिए २/७/१९८१, इस दिन जन्मे व्यक्ति का मूलांक होगा २ और भाग्यांक १
2+7+1+9+8+1 =28→2+8=10 →1+0=1
ग्रहीय अंक १ से ९ के अंतर्गत आपका आगामी वर्ष २०१९ कैसा रहेगा, जानिए अंक ज्योतिषीय गणना के आधार पर/
वर्ष २०२० का स्वामी अंक ५ है/ अंक ४ अपने आप में बुध ग्रह की विशेषताएं समाहित किये हुए है/ स्वाभाविक रूप से, इस वर्ष में गतिशीलता , स्वतंत्र रूप से निर्णय लेने व् कार्यवहन की क्षमता, विदेशी संपर्क सूत्रों से लाभ व् विदेश गमन के अवसर व् नवाचारों में उत्कृष्टता बढ़ेगी / इस ग्रह की मूल प्रवृति है: गतिशीलता, सामाजिक स्तर पर सम्मान में वृद्धि व् नवाचार/ वे व्यक्ति जिनका भाग्याक १, २,४, ५ व् ७ है, अपेक्षाकृत अनुकूल स्थिति में रहेंगे व् वे व्यक्ति जिनका भाग्यांक ३, ८ व् ९ है, असुविधाजनक स्थिति में रहेंगे/ इवेंट मैनेजर्स, कोरिओग्राफर्स, संगीतकार,बेंकर्स, निर्यातक, लोन व् ट्रेवल एजेंट्स, कंसल्टेंसी सर्विसेज व् टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/ संतानहीन दम्पतियों के लिए यह वर्ष सुखद रहेगा व् दत्तक संतान गोद लेने हेतु भी अनुकूल वर्ष है/ स्वर्ण व् रिहायशी सम्पति के विक्रेता लाभप्रद स्थिति रहेंगे/
भाग्यांक १
वर्ष २०२० में, आप सामान्य रूप से दायित्व वहन कर पाए, परन्तु इस वर्ष आप व्यवसायिक व् सामाजिक क्षेत्र में कोई भी उल्लेखनीय प्रगति कर पाएंगे/ विदेशी संपर्क सूत्रों से भी आप लाभान्वित होंगे/ विदेश गमन के अवसर भी बनेंगे/
यदि इस समय आप अपनी उम्र के वर्ष १, १०, १९ , २८, ३७, ४६, ५५, ६४, ७३, ८२ आदि से गुजर रहें हैं, आपकी स्थिति सुविधापूर्ण व् प्रभावपूर्ण रहेगी/
भाग्यांक २
यह वर्ष आपके लिए विशिष्ट है/ आपकी स्थिति मे किसी उल्लेखनीय बदलाव के आसार हैं/ विदेशी संपर्क सूत्र लाभान्वित करेंगे/ आप अपने व्यवसायिक,पारिवारिक व् सामाजिक दायित्व सहजता से पूर्ण कर पाएंगे/ भौतिक व् मानसिक स्थिति सुखद रहेगी/ आप सहज ,संतुलित चित से, वर्ष २०२१ में दायित्व वहन व् योजनाओं का क्रियान्वन सुचारू रूप से कर पायेंगे/ आप शांत व् प्रसन्नचित रहते हुए, स्थितियों से सामंजस्य बनाए रखने में सफल रहेंगे/
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक २,११,२०,२९, ३८ ,४७, ५६ ,६५, ७४, ८३ आदि हैं, आपकी स्थिति अपेक्षाकृत सुखद रहेगी/
भाग्यांक ३
गत वर्ष आपके लिए तटस्थता का वर्ष था , परन्तु वर्ष २०२१ आपके लिए कोई सुखद बदलाव नहीं ला पायेगा/ आपकी स्थिति में किसी मनभावन व्यवसयिक बदलाव के आसार नहीं हैं/ सामाजिक, पारिवारिक व् व्यवसायिक दायित्व वहन सामान्य रूप से नहीं कर पाएंगे/ सामान्य दायित्व वहन में किसी बाधा का अंदेशा है/ असमंजसता की स्थिति बनी रहेगी, जिसके कारण तनाव रहेगा/ इस वर्ष किसी को भी उधार न दीजिये, अन्यथा वसूलते समय दिक्कत रहेगी/
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक ३, १२, २१ ,३० ,३९ , ४८ , ५७ , ६६ , ७५, ८४ आदि हैं , आपकी स्थिति असहज रहेगी/
भाग्यांक ४
वर्ष २०२०, आपके लिए अच्छा रहा व् आप सहजता पूर्वक दायित्व वहन कर पाये/ २०२०में भी आप भाग्य अनुकूलता से विशेष लाभान्वित होंगे/ आपकी स्थिति सराहनीय रहेगी/ अपने हाथों में इस समय जो कार्यभार और दायित्व है, उन्हें दृढ़ता पूर्वक व् संयमित मन से निभा पायेंगे/ प्रशासनिक नवचारों, सामाजिक सरोकारों व् राजनेतिक क्षेत्र की गतिविधियों में आप विशिष्ट पहचान बना पायेंगे/ सफ़ेद रंग की वस्तुओं के विक्रेता, दुग्ध उत्पादक व् वितरक, वैज्ञानिक व् शोधकर्ता,राजनेता व् एन जी ओ अपेक्षाकृत सुखद स्थिति में रहेंगे/ आत्म विश्वास बढ़ेगा/ आप दृढ़ता पूर्वक निर्णय लेते हुए, उन्हें अपने व्यवसायिक, सामाजिक व् राजनेतिक क्षेत्र में लागू कर पाएंगे/
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक ४, १३, २२ ,३१ , ४०, ४९ , ५८ , ६७ , ७६ , ८५ आदि हैं, आपकी स्थिति सुखद व् सराहनीय रहेगी/
भाग्यांक ५
वर्ष २०२०, आपके लिए सुखद रहा व् आप प्रभावपूर्ण ढंग से दायित्व वहन कर पायें; वर्ष २०२१ में भी आप भाग्य अनुकूलता से लाभान्वित होंगे/ विदेशी संपर्क सूत्र आके सहायक सिद्ध होंगे/विदेश में प्रशासनिक सेवा के अवसर बनेगे/ साँस्कृतिक व् राजनेतिक शिष्ट मंडल विदेश में सराहना बटोर पायेंगे/ सामाजिक कार्यकर्ता, नियोजन कार्यालय, सफ़ेद रंग की वस्तुओं व् डेयरी उत्पादों के विक्रेता इस वर्ष भाग्य अनुकूलता से अधिक लाभान्वित होंगे/ सामाजिक, व्यवसायिक व् राजनेतिक क्षेत्र में प्रतिष्ठा बढेगी/ स्वत ही आपको कुछ ऐसी सुविधाएँ प्राप्त होंगी, जिनके परिणाम स्वरुप, लक्ष्य प्राप्ति और सुगम हो जाएगी/आप पूर्वाभास से भी लाभान्वित होंगे/
भाग्यांक ६
गत वर्ष आपके लिए तटस्थता पूर्ण रहा, परन्तु वर्ष २०२१ में आप भाग्य अनुकूलता से कोई विशेष लाभान्वित नहीं होंगे/ व्यवसायिक, सामाजिक व् पारिवारिक दायित्व सामान्य रूप से पूर्ण कर पाएंगे/
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक ६, १५, २४, ३३, ४२, ५१, ६०, ६९ , ७८ , ८७ आदि हैं , आपकी स्थिति सामान्य रहेगी//
भाग्यांक ७
गत वर्ष आपके लिए सामान्य रहा, परन्तु वर्ष २०२ आपके लिए सुखद व् फलदायक है/ भाग्य से किसी विशेष अनुकम्पा की प्राप्ति की सम्भावना है/ व्यवसायिक, पारिवारिक व् सामाजिक स्तर पर सामंजस्य बना रहेगा/ दायित्व वहन निर्बाध कर पायेंगे/विदेश गमन के अवसर बन सकते है व् आप विदेशी सम्पर्क सूत्रों से भी कुछ आकस्मिक लाभ प्राप्त कर सकते
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक ७, १६ , २५, ३४, ४३, ५२ , ६१, ७०, ७९, ८६ आदि हैं , आपकी स्थिति सुखद रहेगी/
भाग्यांक ८
वर्ष २०२० में आपकी स्थिति परेशानी युक्त रही, और २०२१ में आपकी पारिवारिक, सामाजिक व् व्यवसायिक स्थिति में कुछ विशेष बदलाव के आसार नहीं है/ राजनेतिक व् प्रशासनिक स्तर पर अवरोध आपको अधीर व् अशान्त कर सकते है/ अहम के टकराव के कारण उलझने बढ़ सकती है/ सफ़ेद रंग की वस्तुओं के विक्रेता अपेक्षाकृत कम लाभ कमा पायेंगे/
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक ८,१७, २६, ३५, ४४, ५३, ६२, ७१, ८०, ८९ आदि हैं , आपकी भाग्य स्थिति तटस्थ रहेगी/
भाग्यांक ९
बीते
वर्ष आपकी स्थिति सामान्य रही, परन्तु वर्ष २०१९ में भी आपकी स्थिति में
किसी अनुकूल बदलाव के आसार नहीं है/ पारिवारिक, सामाजिक व् व्यवसायिक
दायित्व कठिनाई से निभा पाएंगे/ किसी नवीन प्रोजेक्ट के आसार नहीं
हैं/ संतान पक्ष की कोई चिंता व् उधार दिया गया धन भी आपकी परेशानी का सबब हो सकते है/ विदेश गमन में बाधा के आसार हैं/मन में कुछ असमंजस की स्थिति बनी रहेगी/
यदि इस वर्ष आपके जन्मांक का चलित अंक ९, १८, २७, ३६, ४५, ५४, ६३, ७२, ८१ ,९० आदि है, तब स्थिति असहज व् तनावपूर्ण रहेगी/
रजनी छाबड़ा
वरिष्ठ अंकशास्त्री
www. numeropath .com
No comments:
Post a Comment