Saturday, September 12, 2020

अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 29/11/2020 रविवार

अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 29/11/2020 रविवार



 अंक १,१०,१९,२८
आज आपकी रूचि सैर सपाटे व् पिकनिक मैं  रहेगी/कलात्मक प्रवृति उभरेगी/आज आपको कुछ प्रशासनिक मतभेदों से परेशानी हो सकती है/परन्तु अंत मैं आप अपनी बात मनवाने की स्थिति मैं रहेंगे/चांदी व् कलाकृतियों  का निर्यात लाभ देगा/

अंक २,११,२०,२९
आज आपका प्रभुत्व बढेगा व् पारिवारिक मामलों मैं आपकी राय का मान होगा/रचनात्मक गतिविधियों,वास्तु व् ज्योतिष,योग साधना मैं रुझान रहेगा/चांदी,हीरे,पेट्रोल,वाहन,प्रकाशन सामग्री व् श्याम वर्ण वस्तुओं का व्यापार लाभ देगा/आज कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए अनुकूल दिन है/ट्रांसपोर्टर्स,आर्किटेक्ट,आध्यात्म गुरु ,प्रकाशक व् मीडिया विशेष अनुकूल  स्थिति मैं रहेंगे/

अंक ३,१२,२१,३०
आज आप अपने कार्य क्षेत्र व् प्रतियोगिताओं मैं अग्रणी रहेंगे/लेखक,अनुवादक,मीडिया,आर्किटेक्ट्स,प्रकाशक,कलाकार व् कला समीक्षक अपनी विशिष्ट पहचान बना पाएंगे/हीरे,चांदी,वाहन,पेट्रोल,प्रिंटिंग स्याही के विक्रेता ,भवन निर्माता,परिवहन विभाग विशेष अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/

अंक ४,१३,२२,३१
आज वैचारिक मतभेद आपकी परेशानी बड़ा सकते हैं/बुजर्गों की भावनाओं के अवहेलना न कीजिये/रचनात्मक गतिविधियों व् मनोरंजन,सैर सपाटे के लिए कुछ समय दे पाएँगे/परन्तु वाहन चालन मैं विशेष सतर्कता बरतिए/

अंक ५,१४,२३
आज अपने बुजुर्गों व् उच्च अधिकारीयों से सामंजस्य बना कर चलिए/वैचारिक मतभेद आपकी परेशानी बड़ा सकते हैं/आप को प्रशासनिक स्तर पर विरोध का सामना करना पड़ेगा,परन्तु अंत मैं आप अपनी बात मनवाने की स्थिति मैं रहेंगे/

अंक  ६,१५,२४
आज का दिन सामन्य रूप से,बिना किसी उल्लेखनीय बदलाव के बीतेगा/दैनिक गतिविधियाँ निर्बाध सम्पन्न हो पाएंगी/

अंक ७,१६,२५
आज सेहत व् आहार करर और विशेष ध्यान दीजिये/वायु जनित संक्रमण का अंदेशा है/आज उड्डयन विभाग को भी कुछ परेशानी  का सामना करना पड सकता है व् हवाई यात्रा मैं बाधा का अंदेशा है/सामाजिक स्तर पर प्रतिष्ठित रहेंगे/हीरे,पेट्रोल,वाहन व् काले  रंग की वस्तुओं का विक्रय विशेष लाभ देगा/आध्यात्म मैं भी रूचि रहेगी/

अंक ८,१७,२६
आज कुछ विरोध के बाद,आप अपनी बात मनवाने की स्थिति मैं आयेंगे/धार्मिक गतिविधियों मैं रुझान रहेगा/पेट्रोल,व्वाहं व् हीरे के विक्रेता तथा प्रकाशक व् योग साधक विशेष अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/

अंक ९,१८,२७
आज का दिन सामान्य गतिविधियों मैं बीतेगा/किसी विशेष बदलाव के आसार नहीं हैं/धार्मिक क्रिया कलापों मैं समय दे पाएंगे/हीरे,पेट्रोल,श्याम वर्ण वस्तुओं के विक्रेता लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/मीडिया अधिक प्रभाव शाली होगी/

No comments:

Post a Comment