अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 17/10/2020 शनिवार
अंक 1,10,19,28
आज अनर्गल वादविवाद से यथासंभव दूर रहिये/ उच्च अधिकारियों व् बुजुर्गों से मतभेद आपकी परेशानी बड़ा सकते हैं/ वाहन चालन मैं भी अधिक सचेत रहिये/ वाहन क्रय आज स्थगित कर दीजिये/
अंक 2,11,20,29
आज आपकी व्यवसायिक व् सामाजिक स्थिति सुदढ़ रहेगी व् आप अपनी बात दृढ़ता पूर्वक मनवाने की स्थिति मैं रहेंगे/ धार्मिक गतिविधियों,वास्तु परामर्श व् ज्योतिष की ओर भी रुझान बढेगा/ वाहन,पेट्रोल,हीरे,लोहे,कोयले के विक्रेता अधिक लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/ कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए उत्तम दिन है/
अंक 3,12,21,30
व्यवसायिक व् सामाजिक दायित्व बखूबी निभा पाएंगे/प्रतियोगी परीक्षा के वांछित परिणाम मिलेंगे/ श्याम वर्ण वस्तुओं ,वाहन,ईंधन ,हीरे,सरसों के तेल के विक्रेता अधिक लाभ प्राप्त कर पाएंगे/ आर्किटेक्ट्स,सर्जन्स,,मीडिया,प्रकाशक व् धर्म गुरु अपनी विशिष्ट पहचान बना पाएंगे/
अंक 4,13,22,31
आज उच्च अधिकारियों व् बुजर्गों की विचारधारा से सहमत होने की कोशिश कीजिये व् अहम पर यथासंभव काबू रखिये/ आपकी रूचि प्रशासनिक नवाचारों, आविष्कार,अनुसंधान मैं बढेगी/ सामाजिक कार्यकर्ता व् शोध कर्ता अपनी पहचान बना पाएंगे/वाहन चालन मैं आज अधिक सतर्क रहिये/
अंक 5,14,23
आज मन की चपलता पर काबू रखिये/ बुजुर्गों के भावनाओं के प्रति संवेदनशील रहिये/ वाहन चालन मैं भी अधिक सचेत रहिये/ राजनेतिक व् सामाजिक गतिविधियों के क्षेत्र मैं कुछ पहचान बना पाएंगे/
अंक 6,15,24
आज व्यक्तिगत प्रयास आपकी स्थिति मैं कोई खास बदलाव नहीं ला पाएंगे/ नवीनता की कमी खलेगी/ कुछ समय सामाजिक मेलजोल व् मनपसंद गतिविधियों मैं दीजिये/
अंक 7,16,25
आज आपकी सामाजिक व् व्यवसायिक क्षेत्र मैं प्रतिष्ठा बढेगी/ आपकी राय को सहज अनुमोदन मिलेगा/ वाहन,ईंधन,हीरे,प्रिंटिंग ईंक,लोहे,शल्य चिकित्सा उपकरणों के विक्रेता, सर्जन्स,धर्म गुरु व् प्रकाशक अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/ धार्मिक गतिविधियों मैं रुझान बढेगा/
अंक 8,17,26
आज घर मैं मांगलिक गतिविधियों के आसार है/धार्मिक क्रिया कलापों ,वास्तु परामर्श व् ज्योतिष अध्ययन मैं रुझान बढेगा/ तीर्थ यात्रा के अवसर बन सकते हैं/ लोहे,कोयले, पेट्रोल, हीरे के विक्रेता, आर्किटेक्ट्स, सर्जन्स, मीडिया,प्रकाशक व् आध्यात्म गुरु ,ट्रांसपोर्टर्स अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/अहम पर यथा संभव काबू रखिये/ राजनेतिक व् प्रशासनिक मतभेद आपकी परेशानी बड़ा सकते हैं/
अंक 9,18,27
आज आप अपने सामाजिक व् व्यवसायिक दायित्व प्रभावी ढंग से निभा पाएंगे/धार्मिक साहित्य व् वास्तु परामर्श, ज्योतिष आदि मैं रुझान बढेगा/धर्म प्रचारक, मीडिया, ट्रांसपोर्टर्स, ईंधन व् वाहन विक्रेता,सर्जन्स अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
www.numeropath.com
No comments:
Post a Comment