अंक ज्योतिष के आधार पर आज का भविष्यफल दिनांक 8/9/2019
अंक १,१०,१९,२८
आज अहम पर काबू रखिये व अनर्गल वादविवाद
एवं प्रशासनिक मतभेदों से दूर रहने की कोशिश कीजिये/सामाजिक सरोकार,दान पुन्य व नेतृत्व में
रहेगी/रचनात्मक गतिविधियों में भी कुछ समय दे
पाएंगे/सफ़ेद रन्हे की वस्तुओं के विक्रेता अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/
अंक २,११,२०,२९
आज आपकी सामाजिक,व्यवसायिक व
प्रशासनिक स्थिति सुधरेगी व आप विभिन्न गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे/
रचनात्मक गतिविधियों से नाम व अर्थ प्राप्ति होगी/ मीडिया, समालोचक, प्रकाशक व् धर्म गुरु आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/ कॉस्मेटिक सर्जरी
के लिए अनुकूल दिन है/हीरे, चांदी ,वाहन, पेट्रोल के विक्रेता, आर्किटेक्ट्स व् ट्रांसपोर्टर्स आज अधिक
लाभप्रद स्थिति में रहेंगे/
अंक ३,१२,२१,३०
आज व्यवसायिक व सामाजिक स्थिति सुद्ढ़
रहेगी /धार्मिक गातीविधियो में रुझान रहेगा व तीर्थ यात्रा के अवसर बन सकते है/ हीरे, चांदी, पेट्रोल, वाहन
के विक्रेता, आर्किटेक्ट्स व् कॉस्मेटिक सर्जन्स आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/ मीडिया
का प्रभुत्व बढेगा/
अंक ४,१३,२२,३१
आज अहम पर काबू रखिये व प्रशासनिक
सामंजस्य बनाये रखने की कोशिश कीजिये/ वाहन चालन में भी आतिरिक्त सावधानी बरतिए/ सफ़ेद रंग की
वस्तुओं व दुग्ध उत्पादों के विक्रेता आज अधिक लाभप्रद स्थिति में रहेंगे/
अंक ५,१४,२३
आज व्यक्तिगत स्तर पर आपकी उपलब्धियां
सामान्य रहेंगी व अहम के टकराव के कारण आपकी कार्य क्षमता पर असर पड़ सकता है/ व्यवस्थित
चित से कार्य पूरे करने की कोशिश कीजिये /वाहन चालन में अधिक सतर्कता
बरतिए/ विदेश में कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी आक अपनी विशिष्ट पहचान बना पाएंगे/
अंक ६,१५,२४
आज का दिन सामान्य रूप से बिना किसी
विशेष बदलाव के बीतेगा/ दैनिक निर्धारित लक्ष्य निर्बाध पूरे हो जाने से आप
संतुष्ट रहेंगे/ अपने आस पास बिखरी छोटी छोटी खुशियाँ सहेजने की कोशिश कीजिये/
अंक ७,१६,२५
आज आपका
प्रभुत्व बढेगा व परिवार में आपकी राय का मान होगा/ मीडिया, प्रकाशक, धर्म
गुरु, आर्किटेक्ट्स, सर्जन्स ,हीरे, पेट्रोल, वाहन के विक्रेता व् ट्रांसपोर्टर्स आज अधिक अनुकूल स्थिति में
रहेंगे/ हवाई यात्रा में कुछ बाधा का अंदेशा है/
अंक ८,१७,२६
आज आप अपनी बात दृढ़ता पूर्वक
मनवाने की स्थिति में रहेंगे व आपका सामाजिक प्रभुत्व बढेगा/ सर्जन्स, मीडिया, प्रकाशक, आध्यात्म गुरु, वास्तु
विद, भविष्य वेता, हीरे, पेट्रोल व् वाहन के व्यापारी आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/ प्रशासनिक
मतभेदों से यथा संभव दूर रहने की कोशिश कीजिये/
अंक ९,१८,27
आज आपकी सामाजिक छवि प्रशस्त होगी/ धर्म
व दर्शन शास्त्र ,वास्तु ज्ञान के अध्ययन में रूचि बढेगी/ हीरे, लोहे,.
पेट्रोल, वाहन के विक्रेता, फोटो जर्नलिस्ट व् ,धर्म गुरु आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/ मीडिया अधिक
प्रभावपूर्ण रहेगी/
No comments:
Post a Comment