Wednesday, June 19, 2019

अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 20/6/2019 गुरुवार

अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 20/6/2019 गुरुवार

अंक 1,10,19,28
आज आप शांत चित से अपने निर्धारित लक्ष्य पूर्ण कर पाएंगे/रचनातमक व् कलात्मक गतिविधियों मैं मन रमेगा/टूरिस्म सेक्टर,कवि,मीडिया ,अनुवादक,कलाकार,चांदी के विक्रेता व् निर्यातक अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/

अंक 2,11,20,29
कल्पना को मुक्त उड़ान दीजिये/कला व् साहित्य के क्षेत्र मैं नाम कमा पाएंगे/व्यवसायिक,सामाजिक व् पारिवारिक दायित्व भी बखूबी निभा पाएंगे/आज निवास व्  व्यवसाय बदलने के लिए,गृह निर्माण शुरू करने के लिए ,वाक  इंटरव्यू के लिए विशेष अनुकूल दिन है/चांदी,सोने,सम्पति के विक्रेता,शिक्षाविद,प्रसूति गृह,मीडिया,साहित्य्कार,कला समीक्षक विशेष अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/

अंक 3,12,21,30
आज भाग्य व् कर्म दोनों ही आपको आशा से अधिक लाभान्वित करेंगे/सामाजिक,पारिवारिक व् व्यवसायिक क्षेत्र मैं आपकी स्थिति सराहनीय रहेगी/चांदी,सोने व् सम्पति के शिक्षण संस्थाएं,आर्किटेक्टस,साहित्यकार ,कलाकार,मीडिया ,अनुवादक, टूरिज्म सेक्टर,एयर ट्रेवेल्स ,पर्वतारोही अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/निवास व् व्यवसाय बदलने के लिए उत्तम दिन है/

अंक 4,13,22,31
आज आप सहज चित से दैनिक गतिविधियां पूर्ण करने के बाद,कुछ समय रचनातमक गतिविधियों व् आमोद प्रमोद मैं भी दे पाएंगे/विदेश भ्रमण हेतु अच्छा दिन है/मीडिया,कला समीक्षक,टूरिस्म सेक्टर व् एयर ट्रेवेल्स ,चांदी व् हस्त शिल्प उत्पादों के विक्रेता अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/

अंक 5,14,23
व्यक्तिगत प्रयास आज आपकी स्थिति मैं कोई खास बदलाव नहीं ला पाएंगे/भाग्य अनुकूलता से आपकी सामाजिक व् व्यवसायिक स्थिति सुखद रहेगा/पारिवारिक माहौल भी सुकून देगा/सोने व् सम्पति के विक्रेता,आर्किटेक्टस,शिक्षा व् गृह ऋण एजेंट्स,साहित्य्कार व् समाज सेवक अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/

अंक 6,15,24
दैनिक गतिविधियां सहजता से पूर्ण कर पाएंगे/व्यवसायिक,पारिवारिक व् सामजिक स्थिति,भाग्य अनुकूलता के फलस्वरूप सुखद रहेगी/आप अपने प्रियजन की सुख सुविधा हेतु खुले दिल से व्यय कर  पाएंगे/सोने व् सुनहरी रंग की वस्तुओं व्  सम्पति के विक्रेता,आंतरिक सज्जाकार ,गृह निर्माता अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/

अंक 7,16,25
आज सेहत व् आहार की ओर अधिक ध्यान दीजिये/वायु जनित संक्रमण व् प्रदूषण से परेशानी का अंदेशा है/आज एयर ट्रेवेल्स मैं भी कुछ परेशानी हो सकती है/व्यवसायिक,सामाजिक व् पारिवारिक दायित्व,आप अस्वस्थता के बावज़ूद निभा पाएंगे,क्योंकि भाग्य आप का साथ दे रहा है/सोने व् सम्पति के विक्रय के लिए अनुकूल दिन है/

अंक 8,17,26
व्यक्तिगत प्रयास आज आपकी स्थिति मैं कोई खास बदलाव नहीं ला पाएंगे/दैनिक गतिविधियां निर्बाध पूर्ण कर पाएंगे/सामाजिक व् साहित्यिक दायरा बढ़ेगा/सुनहरी रंग की वस्तुओं व् सोने के विक्रेता ,प्रकाशक, आर्किटेक्टस आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/

अंक 9,18,27
दैनिक गतिविधियां सहजता से पूर्ण कर पाएंगे/भाग्य अनुकूलता के फलस्वरूप,व्यवसायिक व् सामाजिक क्षेत्र मैं स्थिति सुद्ढ़ रहेगी/सोने व् सम्पति के दीर्घ कालीन निवेश हेतु उत्तम दिन है/साहित्यकार ,प्रसूतिगृह,स्त्री रोग विशेषज्ञ आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
========================================================================


अपना मूलांक व् भाग्यांक जानने के लिए ,कृपया www.numeropath.com मैं देखिये "जानिए अपना मूलांक और भाग्यांक

उपरोक्त अंक गणना आपके जन्मांक व् भाग्यांक पर आधारित सामान्य भविष्यफल है/गहन व्यक्तिगत भविष्य फल जानने के लिए,आपके जनम के माह व् वर्ष की तत्काल अवस्था को भी ध्यान मैं रखना आवश्यक है/

रजनी छाबड़ा 
वरिष्ठ अंकशास्त्री 


www. numeropath .com 

No comments:

Post a Comment