अंक गणना 8/2/2019 शुक्रवार
अंक 1,10,19,28
आज अह्म पर काबू रखिये व् अनर्गल वादविवाद से दूर रहिये/बुजुर्गों व् उच्च अधिकारियों से वैचारिक भेद आपके तनाव व् अपयश का कारण बन सकते है/सहचर की भावनाओं के प्रति भी अधिक सहिष्णु रहिये/आर्थिक नवनिवेश के लिए भी दिन प्रतिकूल है/आज सैर सपाटे के कार्यक्रम बनेंगे, परन्तु वाहन चालन में अधिक सचेत रहिये/
अंक 2,11,20,29
आज आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी व् आप अपनी बात दृढ़ता पूर्वक मनवाने की स्थिति में रहेंगे/ प्रेम प्रसंग में आत्मीयता बढेगी/आध्यत्मिक गतिविधियो, वास्तु परामर्श व् ज्योतिष में रूचि बढेगी/ हीरे ,पेट्रोल, लोहे, वाहन, सुनहरी व श्याम वर्ण वस्तुओ के विक्रेता, मीडिया, प्रकाशक, धर्म ग्रंथों के शोधार्थी , धर्म प्रचारक, आर्किटेक्ट्स व् ट्रांसपोर्टर्स, फिल्मनिर्माता, फैशन व् ग्लेमर की गतिविधियों से जुड़े लोग अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/
अंक 3,12,21,30
आज सामाजिक व् व्यवसायिक स्थिति सम्मान जनक रहेगी/ धर्म गुरु,मीडिया,वाहन व् पेट्रोल ,लोहे,प्रिंटिंग इंक के विक्रेता, धार्मिक साहित्य के प्रकाशक, सर्जन्स, आर्किटेक्ट्स व् ट्रांसपोर्टर्स अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंग/किसी प्रियजन की कमी आज आप बहुत शिद्दत से महसूस करेंगे/ आर्थिक नवनिवेश के लिए दिन जोखिमपूर्ण है/
अंक 4,13,22,31
अनर्गल वादविवाद, बुजुर्गों व् उच्च अधिकारियों से कहा सुनी आज आपकी परेशानी का सबब बन सकते हैं/सहचर की भावनाओं की कद्र कीजिये व् सामंजस्य की नीति अपनाईये/ वाहन चालन में भी अधिक सतर्कता बरतिए/आज आप अनुसन्धानव् समाजसुधार के क्षेत्र में कुछ पहचान बना पाएंगे, हालाँकि आरम्भिक स्तर पर आपकी नीतियों का विरोध होगा/
अंक 5,14,23
आज आपकी स्थिति में किसी उल्लेखनीय बदलाव के आसार नहीं है/ मन की चपलता पर काबू रखिये व् अनर्गल वाद विवाद से दूर रहिये/बुजुर्गों की भावनाओं की ओर विशेष ध्यान दीजिये/वाहन चालन में भी अधिक सावधानी बरतिए/आंशिक भाग्य अनुकूलता के फलस्वरूप, आप राजनैतिक व् सामाजिक सरोकार की गतिविधियों के क्षेत्र में कुछ पहचान बना पाएंगे/
अंक 6,15,24
व्यक्तिगत प्रयास आज आपकी स्थिति में कोई उल्लेखनीय बदलाव नहीं ला पाएंगे/भाग्य अनुकूलता से आपकी सामाजिक व् आर्थिक स्थिति सुदढ़ रहेगी/तम्बाकू, कॉफी ,चर्म उत्पादों व् कास्मेटिक के विक्रेता व् फैशन एवं ग्लेमर की दुनिया से जुड़े लोग अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/ प्रेम प्रसंग में आत्मीयता बढ़ेगी /
अंक 7,16,25
सामाजिक व् व्यवसायिक प्रभुत्व बढेगा/प्रेम प्रसंग में आत्मीयता की वृद्धि होगी/ डेटिंग व् विवाह प्रस्ताव के लिए अनुकूल दिन है/ आज आपकी राय का मान होगा /आध्यात्म गुरु, मीडिया,प्रकाशक,फैशन व् ग्लेमर की गतिविधियों से जुड़े लोग, कला समीक्षक व फिल्म निर्माता अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/वाहन, हीरे व् एथनिक जेवेलरी के क्रय के लिए उत्तम दिन है/
अंक 8,17,26
आज आप अपनी बात दृढ़ता पूर्वक मनवाने की स्थिति में रहेंगे/ धार्मिक गतिविधियों, ज्योतिष व् वास्तु परामर्श में रूचि बढेगी/ हीरे, पेट्रोल, लोहे, वाहन,प्रिंटिंग ईंक के विक्रेता, आर्किटेक्ट्स व् ट्रांसपोर्टर्स, सर्जन्स व् शल्य चिकित्सा उपकरणों के विक्रेता अधिक लाभप्रद स्थिति में रहेंगे/
अंक 9,18,27
आज आपकी रूचि धार्मिक गतिविधियों में व् धार्मिक साहित्य के अध्ययन में बढेगी/ हीरे ,ईंधन के विक्रेता व् फोटो जर्नलिस्ट अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/व्यवसायिक स्थिति आर्थिक संसाधनों की कमी के बावजूद सुदढ़ होगी/ नवनिवेश हेतु दिन प्रतिकूल है/आप अपने किसी प्रियजन की कमी बहुत शिद्दत से महसूस करेंगे/
www.numeropath.com
No comments:
Post a Comment