Tuesday, July 24, 2018

अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 26/7/2018 गुरुवार

अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 26/7/2018 गुरुवार

अंक १,१०,१९,२८
 आज आपकी प्रशासनिक नीतियों को विरोध का सामना करना पड़ेगा।अहम के टकराव के कारण बुजुर्गों से भी अनबन का अंदेशा है/ वाहन चालन में भी सावधानी बरतिए।
अंक २,११,२०,२९
 आज आप अपनी बात मनवाने की स्थिति में रहेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। भवन निर्माता, वास्तुविद, हीरे,सोने,वाहन के व्यापारी, सम्पति निवेशक, पत्रकार, धर्म प्रचारक आज अनुकूल स्थिति में रहेंगे।
अंक ३,१२,२१,३०
आज गृहस्थ व व्यवसाय की जिम्मेदारियां प्रभावशाली ढंग से निभ जाएगी। पत्रकार, वास्तुविद, धर्मप्रचारक, ज्योतिषी आज अपनी विशिष्ट पहचान बना पाएंगे। सोने , पेट्रोल, सम्पति विक्रेता ,मीडिया अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ४,१३,२२,३१
  आज अहम पर नियन्त्रण रखते हुए, विवादास्पद मामलों से दूर रहिए। वाहन चालन में भी सावधानी बरतिए। आज वाहन न खरीदिये/।
अंक ५,१४,२३
.मन की चपलता पर काबू रखने की कोशिश कीजिये/बुजुर्गोव व् अधिकारियों के साथ बहसबाजी आपकी परेशानी बड़ा सकती है/ आज गृह - ऋण व स्वर्ण ऋण लेने व देने के लिए अनुकूल दिन है। सम्पति व सोने में निवेश करें। आज वाहन चालन में सर्तकता बरतिए।
अंक ६,१५,२४
व्यक्तिगत प्रयास आज आपकी स्थिति मैं कोई खास बदलाव नहीं ला पाएंगे/ साहित्यिक अभिरूचि विकसति होगी। आन्तरिक सज्जा में भी रूझान रहेगा। सोने व सम्पति में निवेश लाभ देगा। सामाजिक प्रतिष्ठा बढेगी।
अंक ७,१६,२५
.आज आप अपनी बात दृढ़ता पूर्वक मनवाने की स्थिति मैं रहेंगे/ व्यवसाय  के लिए अनुकूल दिन है। पत्रकार, वास्तुविद, भवन निर्माता, सोने व हीरे के व्यापारी, परिवहन विभाग, सम्पति निवेशक लाभप्रद स्थिति में रहेंगे।
अंक ८,१७,२६
. आज सामाजिक  सम्मान में वृद्धि होगी। आप अपनी बात दृढतापूर्वक मनवा पाएंगे। ज्योतिष-विद, वास्तुविद, भवन - निर्माता, पत्रकार, वाहन, पेट्रोल व सरसों के तेल के व्यापारी, सुनार आज लाभप्रद स्थिति में रहेंगे। गृहस्थी व धार्मिक कार्यो में मन लगेगा।
अंक ९,१८,२७
. आज आपकी बातों को सुगमता से मान लिया जाएगा। भवन निर्माता, वास्तुविद, वाहन व्यापारी, पत्रकार, प्रकाशक, सोने व हीरे के व्यापारी व परिवहन विभाग, धर्म प्रचारक अनुकूल स्थिति मे रहेंगे।

=================================================================================
अपना मूलांक व् भाग्यांक जानने के लिए ,कृपया www.numeropath.com मैं देखिये "जानिए अपना मूलांक और भाग्यांक

उपरोक्त अंक गणना आपके जन्मांक व् भाग्यांक पर आधारित सामान्य भविष्यफल है/गहन व्यक्तिगत भविष्य फल जानने के लिए,आपके जनम के माह व् वर्ष की तत्काल अवस्था को भी ध्यान मैं रखना आवश्यक है/

रजनी छाबड़ा 
वरिष्ठ अंकशास्त्री 
www. numeropath .com 

No comments:

Post a Comment