Wednesday, April 18, 2018

अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 21/4/2018 शनिवार

अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 21/4/2018 शनिवार



 अंक १
आज का दिन सामन्य रूप से/बिना किसी उलेखनीय बदलाव के बीतेगा/शांत चित से दैनिक गतिविधियों पर ही ध्यान दीजिये/वाहन  चालन मैं विशेष सतर्कता बरतिए/बुजुर्गों की भावनाओ का विशेष  सम्मान कीजिये/
अंक २
आज घरेलू व व्यवसायिक दायित्व बखूबी निभ जायेंगे/साहित्य व अध्ययन,प्रकाशन ,समाज सेवा से जुड़े लोग विशिष्ट पहचान बना पाएंगे/घर व आफिस की आन्तरिक सज्जा मैं रूचि रहेगी/सोने,हीरे,पेट्रोल व वाहन का व्यापार आतिरिक्त लाभ देगा/आग व बहसबाजी से हानि का अंदेशा है/
अंक ३
आज सामाजिक प्रतिष्ठा बढेगी व व्यवसायिक स्थिति सुद्ढ़ होगी/हीरे,सोने,सम्पति,पेट्रोल,सरसों के तेल,गैंदे के फूलों के व्यापारी विशेष लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/साहित्यिक व आध्यात्मिक गतिविधियाँ आपकी रूचि का केंद्र रहेंगी/
अंक ४
आज व्यक्तिगत प्रयास आपकी स्थिति मैं कोई विशेष बदलाव नहीं ला पाएंगे/वाहन चालन मैं विशेष सतर्कता बरतिए/अपने उच्च अधिकारियों  व बुजुर्गों की अवहेलना न कीजिये/
अंक ५
आज आप घरेलू व कारोबारी जिम्मेदारियां सहजता से पूरी कर पाएंगे,परन्तु स्वभाव मैं विनम्रता ज़रूरी है/आज सम्पति से जुड़ी कोई न्यायिक प्रक्रिया आज शुरू न कीजिये/वाहन चालन मैं भी सावधानी बरतिए/
अंक ६
आज घरेलू व कारोबारी जिम्मेदारियां आपकी प्राथमिकता रहेंगी/सोने मैं निवेश लाभ देगा/सम्पति से जुड़ी किसी मुकदमेबाजी मैं आज न उलझिए/क्रोध से हानि हो सकती है/
अंक ७
आज आप साहित्य,समाज सेवा व गृहस्थ क्षेत्र मैं नाम कमाएंगे/मीडिया,प्रकाशक,पेट्रोल,वाहन,हीरे ,लोहे के विक्रेता आतिरिक्त लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ८
आज आपका सामाजिक प्रभुत्व बढेगा/आप अपनी बात सुगमता से मनवाने की स्थिति मैं रहेंगे/हीरे,पेट्रोल,सुनहरी व श्याम वर्ण की वस्तुओं का व्यापार आतिरिक्त लाभ देगा/आध्यात्म  मैं रुझान रहेगा व घर मैं मांगलिक कार्य होंगे/
अंक ९
आज सामाजिक स्थिति अधिक सम्मानजनक रहेगी/धार्मिक व साहित्यिक गतिविधियों मैं समय दे पाएंगे/कारोबारी व घरेलू गतिविधियाँ प्रभाव पूर्ण ढंग से पूरी हो पाएंगी/

No comments:

Post a Comment