अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 15/4/2018 रविवार
अंक १,१०,१९,२८
आज नेतृत्व की प्रवृति विकसित होगी व समाज सेवा एवं दान पुन्य की ओर भी रुझान
रहेगा/कुछ अपयश का अंदेशा है/आर्थिक स्तर पर भी दिन जोखिम पूर्ण है/लाटरी मैं
इन्वेस्ट न कीजिये/
अंक २,११,२०,२९
आज आपकी आर्थिक व सामाजिक स्थिति सम्मानजनक रहेगी/फैशन व ग्लेमर की दुनिया से
जुड़े लोग,कलाकार,सज्जाकार,सोने व सम्पति के निवेशक विशेष अनुकूल स्थिति मैं
रहेंगे/
अंक ३,१२,२१,३०
आज अपव्यय के कारण सहचर से मनमुटाव का अंदेशा है/कुछ विरोधी तत्व आज आपका अपयश
फ़ैलाने की कोशिश करेंगे/चुगलखोरों की अवहेलना कीजिये/आर्थिक साधनों की कमी
के कारण घरेलू जिम्मेदारियां पूरी करने मैं कुछ अडचन आ सकती है/साहित्यिक
क्षेत्र मैं नाम होगा/
अंक ४,१३,२२,३१
आज सहचर से सम्बन्ध मैं मधुरता की कमी महसूस होगी/आर्थिक परेशानी भी आ सकती है/बजट
निर्धारण कर के ही व्यय करना अच्छा रहेगा/आज दान पुन्य व समाज सेवा मैं रूचि
विकसित होगी/
अंक ५,१४.२३
आज सामाजिक व व्यवसायिक प्रभुत्व विकसित होगा/प्रशासनिक सेवा मे विदेश मैं
कार्यरत लोग नाम कमाएंगे/गृह निर्माण व स्वर्ण क्रय हेतु ऋण लेने व देने के
लिए उत्तम दिन है/साहित्य व समाज सेवा के लिए कुछ समय दे पाएंगे/
अंक ६,१५,२४
आज सामाजिक व आर्थिक स्तर पर आप प्रतिष्ठित होंगे/परिवार की सुख सुविधा व
व्यक्तिगत रख़ रखाव पर व्यय कर पाएंगे/सोने,सम्पति व एथिनिक ज्वेलरी के निवेशक
व विक्रेता आतिरिक्त अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/भूरी व सुनहली वस्तुओं का
विक्रय व चर्म उत्पादों,कॉस्मेटिक्स का व्यापार विशेष लाभप्रद रहेगा/
अंक ७,१६,२५
आज आपकी रूचि घरेलू गतिविधियों व घर तथा आफिस की आन्तरिक सज्जा मैं
रहेगी/व्यक्तिगत रखरखाव व पारिवारिक सुख सुविधा एवं मनोरंजन पर व्यय
होगा/कॉस्मेटिक्स,भूरे व सुनहली रंग की वस्तुओं व चर्म उत्पादों,सोने,एथिनिक
जेवेलेरी व सम्पति का कारोबार व निवेश लाभ देगा/
अंक ८,१७,२६
आज आपका सामाजिक प्रभुत्व बढेगा/साहित्य व समाज सेवा के क्षेत्र मैं नाम
होगा/पारिवारिक व व्यवसायिक दायित्व सुगमता से निभ जायेंगे/सोने व सम्पति मैं
निवेश दीर्घ कालीन लाभ देगा/
अंक ९,१८,२७
आज आर्थिक स्तर पर दिन जोखिमपूर्ण है/नव निवेश न कीजिये/सहचर से भी कुछ अनबन
का अंदेशा है/पारिवारिक दायित्व आर्थिक संसाधनों की कमी के बावजूद निभा
पाएंगे/अध्ययन के अनुकूल परिणाम मिलेंगे/
www.numeropath.com
No comments:
Post a Comment