कैसा होगा आपका नववर्ष (2016 )
सर्वप्रथम जानिए अपना मूलांक व् भाग्यांक. /आपके जन्म की तिथि आपका मूलांक है व् भाग्यांक जानने के लिए जोड़िये जन्मतिथि +माह+वर्ष
ग्रहीय अंक १ से ९ के अंतर्गत आपका आगामी वर्ष २०१६ कैसा रहेगा, जानिए अंक ज्योतिषीय गणना के आधार पर/
भाग्यांक १
भाग्यांक २
.यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक २ , ११ , २० ,२९ ,३८ , ४७ , ५६ , ६५ ,७४ , ८३ आदि हैं , आपकी स्थिति कुछ सम्भली रहेगी/
भाग्यांक ३
भाग्यांक ५
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक ५, १४, २३,३२, ४१, ५०, ५९, ६८ ,७७, ८६ आदि हैं , आपकी स्थिति कुछ सुखद रहेगी/
भाग्यांक ६
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक ६ ,१५ , २४ ,३३ , ४२ , ५१ , ६० , ६९ , ७८ ,८७ आदि हैं , आपकी स्थिति कुछ नियन्त्रण मैं रहेगी/
भाग्यांक ७
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक ७ ,१६ , २५ ,३४ , ४३ , ५२ , ६१ , ७० , ७९ ,८६ आदि हैं , आपकी स्थिति कुछ नियन्त्रित रहेगी/
भाग्यांक ८
इस वर्ष आप व्यवसायिक क्षेत्र मैं उल्लेखनीय प्रगति कर पाएंगे/ स्वत ही आपको कुछ ऐसी सुविधाएँ प्राप्त होंगी,जिनके परिणाम स्वरुप. लक्ष्य प्राप्ति और सुगम हो जाएगी/ व्यवसायिक व् सामाजिक स्थिति अधिक सम्मानजनक होगी/ आत्म विश्वास बढ़ेगा/ आप दृढ़ता पूर्वक निर्णय लेते हुए, उन्हें अपने व्यवसायिक, सामाजिक व् पारिवारिक क्षेत्र मैं लागू कर पाएंगे/ तीर्थ यात्रा के अवसर बन सकते हैं/धार्मिक क्रियाकलापों मैं रूचि बढ़ेगी/
सेना व् न्यायिक गतिविधियों से जुड़े लोग, कृषक वर्ग, बहु रंगी उत्पादों , ईंधन व् बारूद के विक्रेता ,फोटो जर्नलिस्ट व् धर्म प्रचारक अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/ कृषि भूमि मैं दीर्घ कालीन निवेश हेतु विशेष अनुकूल वर्ष है/
रजनी छाबड़ा
======================
भविष्य को जानने की जिज्ञासा हर प्राणी के चेतन व् अवचेतन मन में बसती है/ ज्योतिष की विभिन्न विधाओं के माध्यम से हम अपने आने वाले समय की झलक पाना चाहते है/अंक ज्योतिष के आधार पर जानना चाहेंगे ना आप कि कैसा रहेगा आपका आने वाला वर्ष /सर्वप्रथम जानिए अपना मूलांक व् भाग्यांक. /आपके जन्म की तिथि आपका मूलांक है व् भाग्यांक जानने के लिए जोड़िये जन्मतिथि +माह+वर्ष
उदहारण के लिए २/७/१९८१ इस दिन जन्मे व्यक्ति का मूलांक होगा २ और भाग्यांक १
२+७ +१+९+८+१ = २९ =२+९ = १
ग्रहीय अंक १ से ९ के अंतर्गत आपका आगामी वर्ष २०१६ कैसा रहेगा, जानिए अंक ज्योतिषीय गणना के आधार पर/
भाग्यांक १
यह वर्ष आपके लिए साधारण है/ आपकी स्थिति मैं किसी उल्लेखनीय बदलाव के आसार नहीं हैं, परन्तु आप अपने व्यवसायिक,पारिवारिक व् सामाजिक दायित्व सहजता से पूर्ण कर पाएंगे/ वर्ष २०१६ मैं तो किसी नवीनता के आसार नहीं है, परन्तु आप सहज ,संतुलित चित से ,वर्ष २०१७ के लिए अभी से योजनाएं बनानी शुरू कर दीजिये/
यदि इस समय आप अपनी उम्र के वर्ष १, १०, १९ , २८ , ३७ , ४६ , ५५ , ६४ ,७३ , ८२ आदि से गुजर रहें हैं , आपकी स्थिति कुछ सुखद रहेगी/
भाग्यांक २
इस वर्ष भाग्य आप पर गत वर्ष जैसा मेहरबान नहीं है/ आपके लिए कुछ प्रतिकूल परिस्थितियों कां अंदेशा है/ संयमित मन व् शांत चित से ही आप अपना यह वर्ष सहजता से बिता पाएंगे/ क्रोध और अनर्गल वादविवाद आपकी उलझने बढ़ा सकते हैं/ सम्पति से जुडी किसी सौदेबाजी या सम्पति की किसी लम्बित वाद से प्रतिकूल परिणाम का अंदेशा है/ किसी भी नए प्रोजेक्ट के लिए समय प्रतिकूल है/
.यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक २ , ११ , २० ,२९ ,३८ , ४७ , ५६ , ६५ ,७४ , ८३ आदि हैं , आपकी स्थिति कुछ सम्भली रहेगी/
भाग्यांक ३
इस वर्ष आपकी सामाजिक व् व्यवसायिक स्थिति सराहनीय रहेगी/ आपकी राय का मान होगा/ आप दृढ़ता पूर्वक निश्चय लेने व् उसे कार्यरूप देने मैं सक्षम रहेंगे/ प्रकाश,क, मीडिया, आध्यात्म गुरु, कृषि शोधार्थी ,नवरत्न , कृषि उत्पादों व् ईंधन के विक्रेता अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/ कृषि भूमि मैं दीर्घ कालीन निवेश हेतु विशेष अनुकूल वर्ष है/
.यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक ३ , १२ , २१ ,३० ,३९ , ४८ , ५७ , ६६ ,७५ , ८४ आदि हैं , आपकी स्थिति और अधिक सुखद रहेगी/
भाग्यांक ४
यह वर्ष आपके लिए शान्तिप्रद है/ आपके क्रिया कलापों मैं नवीनता की कमी महसूस हो सकती है,परन्तु इसके बावजूद आप अपने व्यवसायिक,पारिवारिक व् सामाजिक दायित्व सहजता से पूर्ण कर पाएंगे/ बीते वर्षों की उपलब्धियों का आंकलन कीजिये व् उनसे प्रेरित होते हुए, वर्ष २०१७ के लिए कुछ योजनाएं बनाइये/ वर्ष २०१६ मैं किसी नवीन प्रोजेक्ट के आसार नहीं हैं/
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक ४, १३ , २२ ,३१ , ४०, ४९ , ५८ , ६७ ,७६ , ८५ आदि हैं , आपकी स्थिति कुछ सुखद रहेगी/
भाग्यांक ५
इस वर्ष जल्दबाजी मैं लिए गए कुछ निर्णय आपकी परेशानी बढ़ा सकते हैं/अपने मन की चपलता पर यथासम्भव काबू रखते हुए शांत व् व्यवस्थित चित से अपने दायित्व पूर्ण करने की कोशिश कीजिये/ सम्पति की सौदेबाजी,स्थानांतरण या उस से जुडी कोई मुकदमेबाजी इस वर्ष आपकी परेशानी का सबब हो सकते हैं/
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक ५, १४, २३,३२, ४१, ५०, ५९, ६८ ,७७, ८६ आदि हैं , आपकी स्थिति कुछ सुखद रहेगी/
भाग्यांक ६
इस वर्ष आप भाग्य से किसी अनुकम्पा की आशा न रखिये/ शांत मन से अपने क्रिया कलाप पूर्ण करने की कोशिश कीजिये व् अनर्गल वाद विवाद , मुकदमेबाजी आदि से दूर रहिये/ आगजनी व् शार्ट सर्किट के प्रति सचेत रहिये/ सम्पति निवेश व् सम्पति से जुडी कोई भी न्यायिक प्रक्रिया , इस वर्ष प्रतिकूल परिणाम दे सकती है/
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक ६ ,१५ , २४ ,३३ , ४२ , ५१ , ६० , ६९ , ७८ ,८७ आदि हैं , आपकी स्थिति कुछ नियन्त्रण मैं रहेगी/
भाग्यांक ७
इस वर्ष मानसिक स्तर पर कुछ उलझने बढ़ने का अंदेशा है/ क्रोध पर यथासम्भव काबू रखिये व् अनर्गल वाद विवाद से दूर रहिये/ सम्पति से जुडी कोई मुकदमेबाजी या सौदेबाजी आपकी परेशानी का सबब हो सकती है/ आगजनी व् शार्ट सर्किट के प्रति भी सावधानी बरतिए/
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक ७ ,१६ , २५ ,३४ , ४३ , ५२ , ६१ , ७० , ७९ ,८६ आदि हैं , आपकी स्थिति कुछ नियन्त्रित रहेगी/
भाग्यांक ८
इस वर्ष आप दृढ़ता पूर्वक निश्चय लेने व् अपनी बात मनवाने की स्थिति मैं रहेंगे/आप अपने व्यवसायिक,पारिवारिक व् सामाजिक दायित्व सहजता से पूर्ण कर पाएंगे/ आपके सामाजिक सम्मान मैं वृद्धि होगी/ शोध कार्यों के सार्थक परिणाम मिलेंगे/ मीडिया, धार्मिक साहित्य के प्रकाशक, धर्म प्रचारक, ईंधन व् कृषि उत्पादों के विक्रेता अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे / कृषि भूमि मैं दीर्घ कालीन निवेश हेतु विशेष अनुकूल वर्ष है/ तीर्थ यात्रा के अवसर बन सकते हैं/
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक ८ ,१७, २६, ३५, ४४, ५३, ६२, ७१, ८०, ८७ आदि हैं , आपकी स्थिति और अधिक सुखद रहेगी/
भाग्यांक ९
यह वर्ष आपके विशेष अनुकूल है/ उपलब्धियां और सम्मान दिलाने वाला वर्ष है/ आप अपनी आशा से अधिक लाभान्वित होंगे/ आप अपनी ज़िंदगी के महत्वपूर्ण निर्णय ले पाएंगे/ गत वर्षों से आपके मन मैं जो कार्य योजनाये पनप रही थी, उन्हें क्रियान्वित करने का समय आ गया है/ आप विगत ८ वर्षों मै आपको सफलता और असफलता दिलाने वाले कारणों का विश्लेषण कीजिये व् उसके आधार पर नई कार्यनीति बनाईये /
इस वर्ष आप व्यवसायिक क्षेत्र मैं उल्लेखनीय प्रगति कर पाएंगे/ स्वत ही आपको कुछ ऐसी सुविधाएँ प्राप्त होंगी,जिनके परिणाम स्वरुप. लक्ष्य प्राप्ति और सुगम हो जाएगी/ व्यवसायिक व् सामाजिक स्थिति अधिक सम्मानजनक होगी/ आत्म विश्वास बढ़ेगा/ आप दृढ़ता पूर्वक निर्णय लेते हुए, उन्हें अपने व्यवसायिक, सामाजिक व् पारिवारिक क्षेत्र मैं लागू कर पाएंगे/ तीर्थ यात्रा के अवसर बन सकते हैं/धार्मिक क्रियाकलापों मैं रूचि बढ़ेगी/
सेना व् न्यायिक गतिविधियों से जुड़े लोग, कृषक वर्ग, बहु रंगी उत्पादों , ईंधन व् बारूद के विक्रेता ,फोटो जर्नलिस्ट व् धर्म प्रचारक अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/ कृषि भूमि मैं दीर्घ कालीन निवेश हेतु विशेष अनुकूल वर्ष है/
यदि इस वर्ष आपके जन्मांक का चलित अंक ९ , १८, २७, ३६, ४५, ५४, ६३ , ७२, ८१ आदि आदि है ,तब स्थिति और भी अधिक सुखद होगी/
रजनी छाबड़ा
वरिष्ठ अंकशास्त्री
www. numeropath .com
No comments:
Post a Comment