Saturday, November 2, 2013

अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 3/11/2013 रविवार

अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 3/11/2013 रविवार
====================================================
अंक १,१० ,१९,२८ 
आज के दिन आप अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के सहयोग से प्रशासनिक नवाचार कर पाएंगे/आमोद प्रमोद व् मेहमानों की आवभगत मैं समय खुशनुमा रहेगा/दान पुन्य व् समाज सेवा मैं भी रुझान रहेगा/विदेश यात्रा के अवसर बनेंगे/पर्यटन व् उड्डयन विभाग' तथा कलाकार लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/चांदी व् सफ़ेद रंग की वस्तुओं मैं निवेश कीजिये/

अंक २,११,२०,२९ 
आज आपका रुझान घर की आंतरिक सज्जा मैं रहेगा/नौकरी व् निवास बदलने के लिए अनुकूल दिन है/सोने व् चांदी के निवेश व् विक्रय से अतिरिक्त लाभ मिलेगा/आज लेखक,पत्रकार व्  वास्तुविद अपनी विशिष्ट पहचान बना पाएंगे/

अंक ३,१२,२१,३० 
आज सोने व् सुनहरी रंग के उत्पाद व् सम्पति मैं निवेश फायदा देगा/गृह ऋण आसानी से उपलब्ध हो जायेगा/आज आप सामाजिक सरोकार की गतिविधियों मैं रूचि लेंगे/व्यवसायिक व् घरेलू जिम्मेदारियां कुशलता पूर्वक निभा पाएंगे/पत्रकारों,लेखकों व् वास्तुविदों के लिए अनुकूल दिन है/

अंक ४,१३,२२,३१ 
आज नए सम्पर्क आपके लिए लाभकारी सिद्ध होंगे./सामाजिक गतिविधियों मैं मित्र मंडली का सहयोग मिलेगा/पर्यटन  व् उड्डयन विभाग आज  लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/आज चांदी व्  कलात्मक वस्तुओं का निर्यात फायदा देगा/

अंक ५,१४,२३ 
आज प्रशासनिक कारणों से विदेश यात्रा के अवसर बनेंगे/विदेश मैं उच्च अद्ययन हेतु आवेदन देने के लिए अनुकूल दिन है/आज आप घर परिवार व् व्यवसाय की  की जिम्मेदारियों मैं सामंजस्य बिठा पाएंगे व् व्यवस्थित रूप से कार्य सम्पन्न होंगे/सोने व् सम्पति मैं निवेश करें/

अंक ६,१५,२४ 
पारिवारिक व् व्यवसायिक दायित्व आपकी प्राथमिकता रहेंगे/आज साहित्यिक अभिरुचियों के लिए समय निकाल पाएंगे/मेहमानों व् रिश्तेदारों के साथ समय मनोरंजक ढंग से व्यतीत होगा/सोने व् सम्पति व् आंतरिक सज्जा पर खर्च करें/

अंक ७,१६,२५ 
आज हवाई यात्रा स्थगित केर दें/वायु जनित संक्रमण भी आज आपकी परेशानी का कारण बन सकते है/साहितियिक गतिविधियों व् घेरलू ज़िम्मेदातियों पर ध्यान दे/सोने, सम्पति व् भवन निर्माण पर खर्च करें/

अंक ८,१७,२६ 
आज आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा मैं वृद्धि होगी/सरसों के तेल, सुनहरी  रंग की वस्तुओं व् सोने ,सम्पति ,वाहन और खर्च करें/आज गृहस्थी  से जुड़े कार्य सुचारू रूप से पूर्ण होंगे/प्रशासनिक मतभेदों से दूर रहने की कोशिश कीजिये/


अंक ९,१८,२७ 
आज का दिन बिना किसी विशेष बदलाव के तटस्थ रूप से गुजरेगा/साहितियिक गतिविधियों,घरेलू ज़िम्मेदारियीं के सफल निर्वहन के लिए अच्छा दिन है/आज सम्पति व् सोने एवं भवन निर्माण पर व्यय कीजिये/
=================================================================================

अपना मूलांक व् भाग्यांक जानने के लिए ,कृपया www.numeropath.com मैं देखिये "जानिए अपना मूलांक और भाग्यांक

उपरोक्त अंक गणना आपके जन्मांक व् भाग्यांक पर आधारित सामान्य भविष्यफल है/गहन व्यक्तिगत भविष्य फल जानने के लिए,आपके जनम के माह व् वर्ष की तत्काल अवस्था को भी ध्यान मैं रखना आवश्यक है/

रजनी छाबड़ा 
वरिष्ठ अंकशास्त्री 
www. numeropath .com 

No comments:

Post a Comment