Wednesday, November 20, 2013

अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 21/11/2013 गुरुवार

अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 21/11/2013  गुरुवार
====================================================

अंक १,१०,१९,२८
 आज का दिन सैर सपाटे व आमोद-प्रमोद के लिए अच्छा है। विदेश यात्रा के अवसर बनेगे। पर्यटन व उड्डयन विभाग लाभप्रद स्थिति में रहेंगे। कलात्मक अभिरूचि विकसित होगी/

अंक २,११,२०,२९
 आज का दिन घरेलु व व्यवसाय से जुड़ी जिम्मेदारियां सुगमता से निभ जाएंगी। आन्तरिक सज्जा, गृह निर्माण, वास्तु, लेखन व पत्रकारिता, सोना , चांदी के विक्रय के लिए अच्छा दिन है/टूरिज्म सेक्टर ,एयर ट्रेवेल्स,मूवर्स व् पैकर्स अधिक लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/निवास व् व्यवसाय बदलने के लिए अनुकूल दिन है/

अंक ३,१२,२१,३०
 आज नौकरी व निवास स्थान बदलने के लिए उत्तम  दिन है। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। व्यवसाय व गृहस्थी के कार्य सुचारू रूप से पूरे होगे। सोने, चांदी, सम्पति में निवेश करें/साहित्यिक व् शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़े लोग,कला समीक्षक सुखद स्थिति मैं रहेंगे/

अंक ४,१३,२२,३१
आज कल्पना के पंख और अधिक फैलाने के लिए उत्तम दिन है/ आज का दिन पर्यटन, होटल व उड्डयन विभाग के लिए उत्तम है। चांदी व कलात्मक वस्तुओं का निर्यात करें। दिन शान्तिपूर्ण है।

अंक ५,१४,२३
व्यवसायिक व् पारिवारिक दायित्व आपकी प्राथमिकता रहेंगे/ आज गृह- ऋण लेने व देने के लिए अच्छा दिन है। लेखन, पत्रकारिता, गृहनिर्माण, वास्तु सलाह के लिए उतम  दिन है। आज सोने , सम्पति व गृहउपयोगी वस्तुओं में निवेश करे।

अंक ६,१५,२४
 आज आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा बढेगी। साहित्यिक अभिरूचि  के लिए समय निकाल पाएंगे। सम्पति, सोने व सुनहरी रंग की वस्तुओं का विक्रय लाभ देगा। आन्तरिक सज्जा में खर्च करे/पारिवारिक माहौल आज सुखद रहेगा/

अंक ७,१६,२५
आज हवाई यात्रा टाल दें। वायु - जनित रोग भी आपको परेशान कर सकते है। घरेलु व व्यवसाय की जिम्मेदारियां सुचारू रूप से पूरी होगी। लेखन, पत्रकारिता, सोने के विक्रय के लिए अच्छा दिन है। सम्पति व भवन निर्माण में निवेश करें।

अंक ८,१७,२६
 व्यवसायिक व् सामाजिक दायित्व परभी ढंग से निभा पाएंगे/आज भवन निर्माण, सम्पति निवेश व सोने के व्यापार के लिए उत्तम दिन है। साहित्यिक अभिरूचि व सामाजिक  प्रतिष्ठा बढेगी।

अंक ९ ,१८,२७
पारिवारिक व् कारोबारी दायित्व बखूबी निभा पाएंगे/ आज वास्तुविद , भवन निर्माता, साहित्यकार, सम्पति निवेशक, पत्रकार अनुकूल स्थिति में होगे। सोने व गृह-उपयोगी वस्तुओं का विक्रय लाभ देगा। समाज सेवा में रूचि रहेगी।
=================================================================================

अपना मूलांक व् भाग्यांक जानने के लिए ,कृपया www.numeropath.com मैं देखिये "जानिए अपना मूलांक और भाग्यांक

उपरोक्त अंक गणना आपके जन्मांक व् भाग्यांक पर आधारित सामान्य भविष्यफल है/गहन व्यक्तिगत भविष्य फल जानने के लिए,आपके जनम के माह व् वर्ष की तत्काल अवस्था को भी ध्यान मैं रखना आवश्यक है/

रजनी छाबड़ा 
वरिष्ठ अंकशास्त्री 
www. numeropath .com 

No comments:

Post a Comment