अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 20/11/2013 बुधवार
===================================================
===================================================
अंक १,१०,१९,२८
आज का दिन शान्तिपूर्ण है। प्रशासनिक गतिविधयों का संचालन कुशलतापूर्वक होगा। विदेश यात्रा के अवसर बनेंगे। मनोचिकित्सक, बालरोग विशेषज्ञ, पर्यटन व उड्डयन विभाग,निर्यातक,खिलाड़ी व चांदी के व्यापारी फायदें में रहेंगे।
अंक २,११,२०,२९
आज आमोद-प्रमोद व मेहमानों की आवाभगत के लिए अच्छा दिन है। निर्यातक, इवेंट मेनेजर्स कलाकार, संगीतकार, सीमेण्ट, पारे, चांदी के व्यापारी, भवन निर्माता, जर्नलिस्ट लाभदायक स्थिति में रहेंगे।
अंक ३ ,१२,२१,३०
आज मानसिक तनाव से ग्रस्त रहेगे, इस कारण अपनी अभिरूचियों पर समय नहीं दे पाएगे। चांदी व कलात्मक वस्तुओं का व्यापार लाभ देगा। पर्यटन विभाग व् मीडिया फायदे में रहेगा।
अंक ४ ,१३,२२,३१
आज आप प्रशासनिक मतभेदों से दूर रहे। शान्त मन से कलात्मक अभिरूचियों के लिए समय निकाले। मेहमाननवाजी में समय बीतेगा। चांदी, सीमेण्ट का निर्यात लाभ देगा।
अंक ५,१४,२३
आज अपने मन की पुकार सुनते हुए निर्णय ले तथा अपनी गणना की क्षमता का प्रयोग करते हुए बिजनेस की नई नीतियां बनाएं। संगीत अलबम्स के रिलीज हेतु व सीमेण्ट, पारे के निर्यात हेतु लाभप्रद दिन है। बालरोग व् मनोरोग चिकित्सिक अपनी पहचान बना पाएंगे/
अंक ६ ,१५,२४
आज का दिन बिना किसी विशेष बदलाप के शान्तिपूर्ण ढंग से बीतेगा। दिनचर्या पर ही ध्यान केन्द्रित रखे/कुछ समय अपनी अभिरुचियों की तुष्टि के लिए व् सामाजिक मेलमिलाप मैं दीजिये/
अंक ७ ,१६,२५
आज वायु-जनित संक्रमण से बचने का प्रयास करें। हवाई यात्रा भी आज स्थगित कर दें। बच्चों व मेहमानों के साथ आज समय अच्छा बीतेगा। सीमेण्ट व पारे का निर्यात लाभ देगा।
अंक ८ ,१७,२६
दैनिक निर्धारित लक्ष्य सामान्य ढंग से पूर्ण कर पायेंगे// आज प्रशासनिक मतभेदों से बचने की चेष्टा करे। अहम पर नियन्त्रण रखिए। शान्तिपूर्वक दिनचर्या निपटाने पर ध्यान दें।
अंक ९,१८,२७
आज सन्तान पक्ष या अनचाहे मेहमानों के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। मन को शान्त व व्यवस्थित रखने की कोशिश करे। आज यात्रा भी स्थगित कर दे/आज धन को चलायमान न रखिये/
No comments:
Post a Comment