Tuesday, October 1, 2013

अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 3/10/2013 गुरुवार

अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 3/10/2013 गुरुवार
===================================================
अंक 1,10,19,28
व्यक्तिगत प्रयास आज आपकी स्थिति मैं कोई खास बदलाव नहीं ला पाएंगे/भाग्य अनुकूलता के फल स्वरूप आज प्रशासनिक व् राजनेतिक एवं सामाजिक सरोकार की गतिविधियों मैं आप अग्रणी रहेंगे/एन जी ओ.,दुग्ध उत्पादों व् सफ़ेद रंग की वस्तुओं के विक्रेता आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/

अंक 2,11,20,29
आज व्यवसायिक व् पारिवारिक दायित्व आपकी प्राथमिकता रहेंगे/ आर्किटेक्ट्स,मीडिया,कला समीक्षक,साहित्यकार,शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़े लोग, सोने व् सम्पति के विक्रेता अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/सामाजिक प्रतिष्ठा बढेगी/

अंक 3,12,21,30
कारोबारी व् पारिवारिक गतिविधियाँ प्रभावी ढंग से पूर्ण कर पाएंगे/ साहित्यकार,समाज सेवक ,आर्किटेक्ट्स,सोने,सम्पति व् गृह उपयोगी वस्तुओं के विक्रेता अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/पारिवारिक माहौल सुखद रहेगा/

अंक 4,13,22,31
दैनिक गतिविधियाँ सामान्य ढंग से पूर्ण कर पाएंगे/अहम पर यथासंभव काबू रखिये,अन्यथा प्रशासनिक  व् राजनेतिक स्तर पर परेशानी बढ सकती है/ सफ़ेद रंग की वस्तुओं के विक्रेता आज अपेक्षाकृत कम लाभ कमा पाएंगे/

अंक 5,14,23
पारिवारिक व् व्यवसायिक गतिविधियाँ सुचारू रूप से पूर्ण कर पाएंगे/साहित्यिक , शैक्षणिक व् सामाजिक दायरा बढेगा/ सोने व् सम्पति,सुनहरी रंग की वस्तुओं के विक्रेता,प्रसूति गृह ,शिक्षा व् गृह ऋण एजेंट्स आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/

अंक 6,15,24
पारिवारिक व् व्यवसायिक माहौल सुखद रहेगा/आप अपने परिवार की सुख सुविधा हेतु  सहर्ष व्यय करेंगे/आर्किटेक्ट्स,आंतरिक सज्जाकार,शिक्षाविद ,सोने,सुनहरी वस्तुओं व् सम्पति के विक्रेता अधिक लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/

अंक 7,16,25
आज पारिवारिक व् शैक्षणिक गतिविधियाँ प्रभावी ढंग से सम्पन्न कर पाएंगे/ आंतरिक सज्जाकार,भवन निर्माता,सुनार,सम्पति विक्रेता ,साहित्यकार,समाज सेवक अधिक अनुकूल स्थिति मैं  रहेंगे/सामाजिक स्थिति सम्मानजनक रहेगी/

अंक 8,17,26
व्यवसायिक व् पारिवारिक दायित्व सुचारू ढंग से सम्पन्न होंगे/साहित्यिक व् सामाजिक दायरा विस्तृत होगा/सोने व् सम्पति ,सरसों के तेल के विक्रेता,प्रकाशक आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/अहम के टकराव के कारण प्रशासनिक स्तर पर कुछ परेशानी का अंदेशा है/

अंक 9,18,27
आज सामाजिक व् व्यवसायिक स्थिति अधिक सम्मानजनक रहेगी/ शिक्षाविद,साहित्यकार ,सोने व् सम्पति के दीर्घ कालीन निवेशक ,आर्किटेक्ट्स ,प्रकाशक अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/पारिवारिक माहौल शान्तिप्रद रहेगा/


अपना मूलांक व् भाग्यांक जानने के लिए ,कृपया www.numeropath.com मैं देखिये "जानिए अपना मूलांक और भाग्यांक


www.numeropath.com

No comments:

Post a Comment