Tuesday, April 16, 2013

ANK GANANA 17/4/2013 WEDNESDAY

अंकों के आधार पर भविष्यफल  दिनांक 17/4/2013
==================================

अंक 1,10,19,28
आज अहम पर काबू रखिये व् वाहन चालन मैं भी अधिक सचेत रहिये/विदेशी सम्पर्क सूत्र व् मित्रगण आज आपके विशेष मददगार हो सकते है/विदेश मैं उच्च अध्ययन ,निर्यात व्यवसाय विस्तार व् इवेंट मेनेजमेंट हेतु जाने के लिए उत्तम दिन है/बाल  रोग व् मनोरोग चिकित्सिक आज अधिक व्यस्त रहेंगे/


अक 2,11,20,29
आज व्यवसायिक स्थिति सुधरेगी /आप अपनी बात दृढ़ता पूर्वक मनवाने की स्थिति मैं रहेंगे/हीरे,वाहन,पेट्रोल ,प्रकाशन सामग्री के विक्रेता,निर्यातक ,कॉस्मेटिक सर्जन्स,मीडिया,धर्म गुरु,वास्तु विद,आर्किटेक्ट्स आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/मेहमान नवाजी मैं व् बच्चों के साथ  समय खुशनुमा बीतेगा/सम्पति से जुडी कोई भी न्यायिक प्रक्रिया आज शुरु न कीजिये/


अंक 3,12,21,30
आज आपकी रूचि धार्मिक गतिविधियों,दर्शन शास्त्र व् वास्तु मैं बढेगी/व्यवसायिक दायित्व प्रभावपूर्ण ढंग से निभा पाएंगे/हीरे,सम्पति ,नवरतन ,ईंधन के विक्रेता अधिक लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/संतान पक्ष की किसी चिंता से आज आप कुछ अनमने हो सकते हैं/


अंक 4,13,22,31
आज अहम पर यथासंभव काबू रखिये/बुजुर्गों व् उच्च अधिकारियों के साथ सामंजस्य की नीति अपनाने मई ही हित है /वाहन चालन मैं भी अधिक सचेत रहिये/आज विदेश मैं बसे किसी मित्र की सुखद सूचना  मिल सकती है व् विदेशी सम्पर्क सूत्र आपको कुछ आकस्मिक लाभ दिला सकते हैं/


अंक 5,14,23
मन  की चपलता पर काबू रखिये व् बुजुर्गों की भावनाओं को आहत  न होने दीजिये/सम्पति से जुडी कोई मुकदमेबाजी आज प्रतिकूल परिणाम दे सकती है/अनर्गल वाद विवाद से यथा संभव दूर रहिये/अंतरात्मा की पुकार की ओर ध्यान दीजिये/बालरोग व् मनो रोग विशेषग्य,निर्यातक, इवेंट मेनेजर्स आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/


अंक 6,15,24
दैनिक निर्धारित लक्ष्य सामान्य रूप से पूर्ण हो पाएंगे/सम्पति से जुडी कोई मुकदमेबाजी व् अनर्गल वादविवाद आपकी परेशानी का सबब बन सकते हैं/शोर्ट सर्किट व् आग से होने वाले नुक्सान के प्रति सचेत रहिये/


अंक 7,16,25
आज मेहमान नवाजी मैं व् बच्चों के साथ बिताया गया समय यादगार रहेगा/आप अपनी बात मनवाने की स्थिति मैं रहेंगे व् आपकी राय को सहज अनुमोदन मिलेगा/व्यवसायिक स्थिति सम्मानजनक रहेगी/विदेशी सम्पर्क सूत्र कुछ आकस्मिक लाभ दिला सकते हैं/सम्पति स्थानान्तरण से जुडी कोई भी प्रक्रिया आज शुरू न कीजिये/


अंक 8,17,26
आज  सामाजिक व् व्यवसायिक क्षेत्र  आपकी प्रतिष्ठा बढेगी/धार्मिक गतिविधियों मैं रुझान बढेगा व् तीर्थ यात्रा के अवसर भी बन सकते हैं/ईंधन,हीरे,लोहे,प्रकाशन  सामग्री के विक्रेता ,सम्पति के दीर्घ कालीन निवेशक ,मीडिया,धर्म प्रचारक आज अधिक अनुकूल  स्थिति मैं रहेंगे/


अंक 9,18,27
आज आपका  सामाजिक व् व्यवसायिक प्रभुत्व बढेगा/धार्मिक क्रिया कलापों मैं रूचि बढेगी/हीरे,ईंधन,बारूद,सम्पति के विक्रेता,कृषक वर्ग,भू शोध कार्य से जुड़े लोग,शल्य चिकित्सिक ,सेना,न्यायपालिका ,बहु रंगी उत्पादों के विक्रेता आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/संतान पक्ष की किसी चिंता से आप अनमने से रहेंगे/




www.numeropath.com

No comments:

Post a Comment