Saturday, December 1, 2012

ANK GANANA 2/12/2012

अंकों के आधार पर आपका  भविष्यफल  दिनांक 2/12/2012
========================================
अंक 1,10,19,28
 आज नेतृत्व की प्रवृति मुखर होगी/आप राजनीतिक ,सामाजिक सरोकार व् सांस्कृतिक गतिविधियों मैं अग्रणी रहेंगे /चांदी,हस्तशिल्प उत्पादों,दुग्ध उत्पादों  के विक्रेता व् निर्यातक विशेष लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/पर्यटन  व् होटल उद्यमी ,उड्डयन सेक्टर विशेष अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/

अंक 2,11,20,29

आज कल्पना को मुक्त उड़ान दीजिये/रचनातमक व् कलात्मक गतिविधियों से यश व् धन प्राप्ति के आसार है/सैर सपाटे,मनोरंजन के कार्यक्रम भी बनेंगे/कलाकार,मीडिया,होटल उद्यमी,वायु सेवाए,अनुवादक व् टूरिस्ट  गाइड आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/

अंक 3,12,21,30

आज आप सुरुचिपूर्ण ढंग से पारिवारिक व् सामाजिक दायित्व  निभा पाएंगे/रचनात्मक गतिविधियों मैं भी कुछ नाम होगा/आमोद प्रमोद व् विदेश भ्रमण के लिए अनुकूल दिन है/मीडिया आज अधिक प्रभावपूर्ण रहेगी/
चांदी व् कला कृतियों  के विक्रेता व् निवेशक अधिक लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/

अंक 4,13,22,31

आज आमोद प्रमोद ,सैर सपाटे के कार्यक्रम बनेंगे/कुछ समय अपनी रचनात्मक अभिरुचियों की तुष्टि के लिए दे पाएंगे/विदेश गमन हेतु अनुकूल दिन है/राजनेतिक व् प्रशासनिक गतिविधियों व् समाज सेवा,दान पुन्य मैं आप अग्रणी रहेंगे/

अंक 5,14,23
व्यक्तिगत प्रयास आज आपकी स्थिति मैं कोई उल्लेखनीय बदलाव नहीं ला पाएंगे/भाग्य अनुकूलता के फलस्वरूप राजनेतिक ,प्रशासनिक व् सामाजिक गतिविधियों मैं आप अग्रणी रहेंगे/सफ़ेद रंग की वस्तुओं के विक्रेता व् विदेश मैं  कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी आज विशेष अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/

अंक 6,17,26
 आज दैनिक निर्धारित लक्ष्य सहजता से निभ जायेंगे/आप शांत चित से अपने आस पास बिखरी छोटी छोटी खुशियाँ सहजने की कोशिश कीजिये /सुकून मिलेगा/

अंक 7,16,25
आज सेहत की ओर विशेष ध्यान दीजिये/वायु जनित संक्रमण से परेशानी का अंदेशा है/दैनिक निर्धारित लक्ष्य  सामान्य रूप से पूर्ण हो पाएंगे/आपकी स्थिति मैं किसी उल्लेखनीय बदलाव के संकेत नहीं हैं/

अंक 8,17,26
आज दैनिक निर्धारित लक्ष्य सामान्य रूप से पूरे हो पाएंगे/प्रशासनिक मतभेद आपकी परेशानी बड़ा सकते हैं/अहम पर नियंत्रण रखिये/उपभोग से पूर्व दुग्ध उत्पादों की शुद्धता के प्रति आश्वस्त हो लीजिये/

अंक 9,18,27
आज का दिन सामान्य व् शान्तिप्रद है/किसी उल्लेखनीय बदलाव के असार नहीं हैं,परन्तु दैनिक गतिविधियाँ सहजता से पूर्ण हो पाएंगी/कुछ समय सामाजिक मेल मिलाप मैं दीजिये/


नुमेरोपाथ .कॉम









  

No comments:

Post a Comment