Saturday, June 16, 2012
ANK JYOTISH 17/6/2012
अंकों के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक १७/६/२०१२
===========================================
अंक १,१०,१९,२८
आज अहम पर काबू रखिये व अनर्गल वाद विवाद से दूर रहिये/वाहन चालन मैं भी आतिरिक्त सावधानी की ज़रूरत है/आज आपकी प्रशासनिक क्षमता मुखर होगी व आपके बौद्धिक स्तर से लोग प्रभावित होंगे/नेतृत्व व दान पुन्य की प्रवृति मुखर होगी/सफ़ेद रंग की वस्तुओं के विक्रेता आतिरिक्त लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/
अंक २,११,२०,२९
आज आपका सामाजिक प्रभुत्व बढेगा व आप अपनी बात दृढ़ता पूर्वक मनवाने की स्थिति मैं रहेंगे/मीडिया,सर्जन्स,धर्मगुरु,वास्तु विद,,कला समीक्षक,आर्किटेक्ट्स अपनी विशिष्ट पहचान बना पाएंगे/हीरे,पेट्रोल,वाहन,लोहे व श्याम वर्ण वस्तुओं के विक्रेता आतिरिक्त लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ३,१२,२१,३०
आज आपकी राय का मान होगा व आप अपनी ब्बत मनवाने की स्थिति मैं होंगे/आध्यात्मिक ज्ञान मैं रूचि विकसित होगी/तीर्थ यात्रा के अवसर भी बन सकते है/हीरे,वाहन,पेट्रोल,प्रिंटिंग ईंक,लोहे,कोयले के विक्रेता आतिरिक्त लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ४,१३,२२,३१
आज प्रशासनिक मतभेद व अहम का टकराव आपकी परेशानी का कारण बन सकते हैं/अहम पर काबू रखिये/सामंजस्य की नीति अपनाने मैं ही हित है/वाहन चालन मैं भी आतिरिक्त सावधानी बरतिए/
अंक ५,१४,२३
आज बुजुर्गों व उच्च अधिकारियों की भावनाओं की ओर विशेष ध्यान दीजिये/अनर्गल वादविवाद आपकी परेशानी बड़ा सकता है/वाहन क्रय आज्स्थ्गित कर दीजिये व वाहन चालन मैं भी आतिरिक्त सावधानी बरतिए/नेतृत्व व सामाजिक सरोकार की गतिविधियों से पहचान बनेगी/
अंक ६,१५,२४
आज के दिन व्यक्तिगत प्रयास आपकी स्थिति मैं कोई विशेष बदलाव नहीं ला पाएंगे/कुल मिला कर दिन सामान्य रूप से बीतेगा/दैनिक निर्धारित लक्ष्य निर्बाध पूर हो पाएंगे/दिन भर की छोटी छोटी उपलब्धियां आपको संतुष्टि देंगी/
अंक ७,१६,२५
आज सामाजिक प्रभुत्व बढेगा व् व्यवसायिक स्थिरता से आप खुश रहेंगे/मीडिया,प्रकाशक,कला समीक्षक,आर्किटेक्ट्स,कॉस्मेटिक सर्जन्स ,धर्म गुरु,वास्तु विद अपनी विशिष्ट पहचान बना पाएंगे/हीरे,पेट्रोल,वाहन,लोहे,,कोयले ,प्रकाशन सामग्री के विक्रेता विशेष अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ८,१७,२६
आज आपका प्रभुत्व बढेगा व सामाजिक स्थिति सम्मानजनक रहेगी/आप अपनी बात दृढ़ता पूर्वक मनवाने की स्थिति मैं रहेंगे/धार्मिक गतिविधियों,वास्तु परामर्श,ज्योतिष की ओर रुझान रहेगा/हीरे,पेट्रोल,,कोयले,प्रिंटिंग ईंक के विक्रेता,आर्किटेक्ट्स,प्रकाशक,सर्जन्स,धर्म गुरु,ट्रांसपोर्टर्स विशेष अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ९,१८,२७
आज व्यवसायिक स्थिरता बढेगी/धार्मिक गतिविधियों मैं भी रुझान रहेगा/तीर्थ यात्रा के अवसर बन सकते हैं/प्रकाशक,फोटो जर्नलिस्ट,मीडिया,आध्यात्म गुरु,वास्तु विद,,आर्किटेक्ट्स,हीरे व ईंधन के विक्रेता अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment