Saturday, May 5, 2012

ANK JYOTISH 6/5/2012

अंक १,१०,१९,२८
आज का दिन गतिशीलता से भरपूर है/आर्थिक तंगी के चलते कुछ कार्य शिरू मैं बाधित हो सकते है,अंतत आप पूरा करने मैं सफल रहेंगे/शिप्पिंग व मत्स्य पालन सेक्टर,मर्चेंट नेवी,चांदी,मोती व समुद्री उत्पादों के विक्रेता व निर्यातक लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/नेतृत्व की प्रवृति विकसित होगी/
अंक २,११,२०,२९
आज आमोद प्रमोद व् मनोरंजन के लिए समय निकाल पाएंगे/व्यक्तिगत रख रखाव मैं भी रूचि  रहेगी/प्रेम प्रसंग मैं मधुरता  बढेगी/सेहत की और ध्यान देने की ज़रूरत है/पेय जल की शुद्धता की और विशेष ध्यान दीजिये/
अंक ३,१२,२१,३०
आज आर्थिक संसाधनों  की कमी से कार्य बाधित हो सकते हैं/सहचर से भी कुछ अनबन का अंदेशा है/चांदी व् मोती के विक्रेता व् मर्चेंट नेवी ग्रह  अनुकूलता से लाभान्वित होंगे/आध्यत्मिक गतिविधियों की और रुझान बढेगा/
अंक ४,१३,२२,३१
आज प्रेम प्रसंग मैं मधुरता का अभाव खलेगा/अपव्यय के कारण भी सहचर से मन मुटाव का अंदेशा है/आमोद प्रमोद व् मनोरंजन के कार्यक्रम बनेंगे व् विदेशी सम्पर्क सूत्र आपको आज लाभान्वित कर सकते हैं/
अंक ५,१४,२३
आज के दिन व्यक्तिगत प्रयास आपकी स्थिति मैं कोई विशेष बदलाव नहीं ला पाएंगे/भाग्य  अनुकूलता से कुछ प्रशासनिक लाभ मिल सकता है/दान पुन्य व् सामाजिक सरोकार की गतिविधियों मैं रूचि रहेगी/
अंक ६,१५,२४
आज रचनात्मक व् कलात्मक गतिविधियों,सैर सपाटे व् आमोद प्रमोद की और रुझान रहेगा/प्रेम प्रसंग मैं आत्मीयता बढेगी/फैशन व् ग्लेमर की गतिविधियों से जुड़े लोग,भूरे रंग की वस्तुओं के विक्रेता,चर्म उत्पाद व् कॉस्मेटिक विक्रेता विशेष लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/आर्थिक स्थिति सुदढ़ रहेगी/
अंक ७,१६,२५
आज आप भाग्यानुकुलता व् व्यक्तिगत प्रयास दोनों से ही लाभान्वित होंगे/कलाकार,कवि,अनुवादक,कला समीक्षक,फिल्म निर्माता,फैशन व् ग्लेमर की गतिविधियों से जुड़े लोग,सेक्सोलोजिस्ट,सौन्दर्य विशेषग्य विशेष अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/चांदी,मोती व् अन्य  समुद्री उत्पादों के विक्रेता व् निर्यातक विशेष लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ८,१७,२६
आज अहम के टकराव के कारण परेशानी बाद सकती है/अपने बुजुर्गों व् उच्च अधिकारीयों की विचारधारा समजने की कोशिश कीजये/उपभोग से पूर्व दुग्ध  उत्पादों की शुद्धता सुनिश्चित कर लीजिये/
अंक ९,१८,२७
आज व्यय से पूर्व बजट निर्धारित कर लीजिये/अपव्यय के कारण  सहचर से मनमुटाव हो सकता है/किसी प्रियजन की कमी आज बहुत महसूस करेंगे/आज आर्थिक नवनिवेश के लिए दिन प्रतिकूल है/व्यवस्थित मन से दैनिक गतिविधियों मैं ही समय दीजिये/


 

No comments:

Post a Comment