Monday, February 20, 2012

ANK JYOTISH FOR 21/2/2012


अंकों के आधार और आपका भविष्य       दिनांक २१/२/२०१२


अंक १,१०,१९,२८
आज के दिन व्यक्तिगत प्रयास आपकी स्थिति मैं कोई उल्लेखनीय बदलाव नहीं ला पाएंगे/आपकी रूचि दान पुन्य,सामाजिक सरोकार की गतिविधियीं मैं रहेगी/राजनीतिक मंच पर भी अग्रणी रहेंगे/दुग्ध उत्पादों व सफ़ेद रंग की वस्तुओं का विक्रय आतिरिक्त लाभप्रद रहेगा/
अंक २,११,२०,२९
आज परिवारक व व्यवसायिक दायित्व आपकी प्राथमिकता रहेंगे/साहित्यिक व सामाजिक सरोकार की गतिविधियों मैं भी आप अग्रणी रहेंगे/घर व आफिस की आन्तरिक सज्जा मे रूचि विकसित होगी/सोने व  सम्पति मैं दीर्घ कालीन निवेश लाभ देगा ,परन्तु आज सम्पति स्थान्तरण से जुड़े कोई न्यायिक प्रक्रिया शुरू न कीजिये/
अंक ३,१२,२१,३०
आज आप पारिवारिक व व्यवसयिक दायित्व सहजता से व प्रभावपूर्ण ढंग से निभा पाएंगे/सोने,सम्पति ,नवरतन का विक्रय आतिरिक्त लाभप्रद रहेगा/कृषक,सेना व न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े लोग,फोटो जर्नलिस्ट विशेष अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ४,१३,२२
आज आपके व्यक्तिगत प्रयास आपकी स्थिति मैं कोई विशेष बदलाव नहीं ला पाएंगे/प्रशासनिक मतभेद आपकी परेशानी का कारण बन सकते हैं/सामंजस्य की नीति अपनाने मैं हित है/
अंक ५,१४,२३
आज के दिन गृहस्थी के व कारोबारी  दायित्व  सुगमता से निभ जायेंगे/स्वर्ण व गृह ऋण व  शिक्षा हेतु ऋण लेने व देने के लिए अनुकूल दिन है/साहित्य जगत मैं भी नाम होगा/आज सम्पति से जुड़ी कोई भी प्रक्रिया शुरू न कीजिये/
अंक ६,१५,२४
आज पारिवारिक दायित्व आपके प्राथमिकता रहेंगे व व्यवसायिक  दायित्व भी प्रभावपूर्ण ढंग से सम्पन्न होंगे/साहित्यिक व सामाजिक क्षेत्र मैं नाम होगा/सोने मैं निवेश कीजिये/सम्पति से जुड़ी कोई भी मुकदमेबाजी आज न कीजिये/
अंक ७,१६,२५
आज आप परिवार व व्यवसाय की गतिविधियों मैं अधिक समय देंगे/साहित्य सेवा व सामाजिक गतिविधियों मैं भी रुझान रहेगा/सोने मैं निवेश कीजिये/सम्पति से जुड़ी कोई भी न्यायिक प्रक्रिया आज शुरू न कीजिये/अनर्गल वादविवाद से दूर रहिये/
अंक ८,१७,२६
आज सामाजिक,पारिवारिक व व्यवसायिक दायित्व निर्बाध पूरे  हो पाएंगे/आध्यात्मिक गतिविधियों मैं रुझान रहेगा/सेना,न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े लोग,ईंधन विक्रेता,बहुरंगी भू उत्पादों व नवरतन के विक्रेता विशेष लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ९,१८,२७
आज आपका सामाजिक प्रभुत्व बढेगा/साहित्य व समाज सेवा के क्षेत्र मैं भी नाम होगा/पारवारिक दायित्व सहजता से निभ जायेंगे/धर्म गुरु,वास्तुविद,आर्किटेक्ट्स,ईंधन व  बारूद विक्रेता ,नवरतन बी बहुरंगी उत्पादों के विक्रेता ,सेना व कृषक वर्ग विशेष अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/

No comments:

Post a Comment