Thursday, February 16, 2012

ANK JYOTISH FOR 17/2/2012



अंकों के आधार पर आप  का भविष्यफल                                                दिनांक १७/२/२०१२



अंक१,१,१९,२८
आज आप अहम के टकराव से बचिए/सामंजस्य की नीति अपनाने मे ही हित है/बुजुर्गों व उच्च अधिकारियों की अवहेलना न कीजिये/आज आर्थिक स्तर पर भी कुछ परेशानी आ सकती है/वाहन चालन मैं भी आतिरिक्त सतर्कता बरतिए/
अंक २,११,२०,२९
आज आपका सामाजिक व आर्थिक प्रभुत्व बढेगा/सहचर  से संबंधों मैं मधुरता बढेगी/फैशन व ग्लेमर की दुनिया से जुड़े लोग,आर्किटेक्ट्स,वास्तु विद,भविष्य वेता,हीरे,पेट्रोल व वाहन विक्रेता ,प्रकाशक,मीडिया विशेष अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ३,१२,२१,३०
आज आपकी राय का पारवारिक व सामाजिक स्तर पर मान होगा व व्यवसायिक दातित्व भी प्रभावपूर्ण ढंग से सम्पन्न होंगे/आध्यत्म,ज्योतिष ज्ञान व दर्शन शास्त्र के अध्ययन मैं रूचि जागृत होगी/
आर्थिक तनाव के कारण सहचर से मन मुटाव का अंदेशा है/कुछ विरोधी तत्व आपका अपयश फ़ैलाने की कोशिश करेंगे/
अंक ४,१३,२२,३१
आज प्रशासनिक मतभेद व अहम का टकराव आपके परेशानी का कारण बन सटे है/उच्च अधिकारियों व बुजुर्गों की विचारधारा के साथ सामंजस्य की नीति अपना कर चलिए/व्यय से पूर्व बजट निर्धारित कर लीजिये/
अंक ५,१४,२३
आज का दिन सामान्य रूप से ,बिना किसी उल्लेखनीय  बदलाव के बीतेगा/दैनिक गतिविधियों पर ही ध्यान केन्द्रित कीजिये/वाहन चालन मैं विशेष सतर्कता बरतिए/
अंक ६,१५,२४
आज कलात्मक व रचनात्मक गतिविधियों व  व्यक्तिगत रख रखाव के लिए समय दे पाएंगे/सुख सुविधा व मनोरंजन पर व्यय होगा/आर्थिक  स्तर सुधरेगा/कॉस्मेटिक्स,चर्म उत्पादों व भूरे रंग की वस्तुओं के विक्रेता आतिरिक्त लाभ प्राप्त करेंगे/
अंक ७,१६,२५
आज आपकी आर्थिक व सामाजिक स्थिति सुद्ढ़ रहेगी/पारिवारिक व व्यवसायिक दायित्व सहजता से निभ जायेंगे/आर्किटेक्ट्स,भविष्य वेता व वास्तु विद,कलाकार,मीडिया,कला समीक्षक नाम व धन कमाएंगे/पेट्रोल,वाहन,लोहे,हीरे ,एथिनिक जेवेलेरी विक्रेता विशेष लाभप्रद स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ८,१७,२६
आज आपका व्यक्तित्व प्रभावपूर्ण रहेगा व आपकी राय का सम्मान होगा/व्यवसायिक व घरेलू दायित्व सुगमता से निभ जायेंगे/हीरे,वाहन,पेट्रोल,लोहे व प्रिंटिंग  इंक के विक्रेता,प्रकाशक विशेष अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/आध्यत्म मैं भी रूचि रहेगी/
अंक ९,१८,२७
आज आपकी रूचि आध्यत्म मैं रहेगी व आपकी सामाजिक स्थिति भी सुद्ढ़ होगी/मीडिया,आध्यत्म गुरु व फोटो जर्नलिस्ट अपनी विशिष्ट पहचान बना पाएंगे/आर्थिक तंगी से कार्य गति शिथिल होने का अंदेशा है/


No comments:

Post a Comment