Friday, April 22, 2011

ANK GANANA 23.04.2011


अंक गणित
23.4.2011
अंक 1     आज प्रशासनिक कारणो से विदेश यात्रा के अवसर बनेंगे। मनोचिकित्सक, बालरोग चिकित्सक, बैंकिग व्यवसाय से जुड़े लोग, सीमेन्ट के निर्यातक व पर्यटन विभाग विशेष लाभप्रद स्थिति में रहेगे। वाहन चालन  में सावधानी बरतिए।
अंक २      आज पत्रकारिता, वाहन व्यापार, भवन निर्माण, वास्तु परामर्श के लिए अनुकूल दिन है। विदेश में सांस्कृतिक दल भेजने के लिए व धर्म - प्रचार के लिए उतम दिन है। आज अंकशास्त्री, मनोचिकित्सक व बालरोग विशेषज्ञ व संगीतज्ञ अपनी विशिष्ट पहचान बना पाएंगे। घर में मेहमानों की आवाजाही रहेगी।
अंक ३     आज कुछ अनचाहे मेहमानो की वजह से या सन्तान पक्ष की किसी चिन्ता से आप परेशान रहेगे। धर्यपूर्वक समस्या का समाधान पाने की कोशिश करें। वाहन व पेट्रोल के व्यापार, भवन निर्माण व पत्रकारिता के लिए अनुकूल दिन है।
अंक ४      आज अहम पर नियंन्त्रण रखें व विवादास्पद स्थिति से दूर रहें। वाहन चालन में भी सावधानी बरतें। प्रशासनिक विदेश दौरे के अवसर बनेंगे। आपकी प्रशासनिक नीतियों  को कुछ विरोध के बाद अनुमोदन मिलेगा।
अंक ५       आज सीमेन्ट, पारे, वाद्य-यन्त्रों का निर्यात व व्यापार करें। संगीतग्य  , बाल-रोग विशेषज्ञ व मनोचिकित्सक विशेषज्ञ लाभप्रद स्थिति में रहेंगे। प्रशासनिक दौरे के अवसर बनेंगे। आज वाहन चालन में सावधानी रखें। अहम पर भी नियन्त्रण रखें।
अंक ६       आज का दिन, बिना किसी विशेष बदलाव के शान्तिपर्ण ढंग से बीतेगा। दिनचर्या पर ही ध्यान केन्द्रित करें।
अंक ७       आज धार्मिक कार्यों में मन लगेगा। तीर्थयात्रा के प्रसंग बनेंगे। पत्रकारिता, संगीत रचना, वाद्य-यन्त्र निर्यात, वाहन व पेट्रोल  विक्रय के लिए अनुकूल दिन है। आज विदेश यात्रा के लिए व विदेश में नौकरी के आवेदन के लिए उतम दिन है।
अंक ८       आज प्रशासनिक कारणो से कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। परन्तु अन्त में आप अपनी बात मनवाने में सफल हो जाएंगे। आज धार्मिक कार्यों में मन रमेगा। लोहे व पेट्रोल के व्यापार तथा भवन निर्माण के लिए अनुकूल दिन है।
अंक ९       आज मानसिक तनाव के चलते आप अपनी अभिरूचियों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। धार्मिक प्रवृति विकसित होगी। वास्तुविद  व भवन निर्माता तथा वाहन व्यापारी अनुकूल स्थिति में रहेंगे। 
===================================================================================================


No comments:

Post a Comment