Wednesday, March 9, 2011

ank jyotish 10.03.2011


अंक १
प्रशासनिक वर्चस्व व् नेतृत्व के लिए अनुकूल दिन है/सामाजिक कार्यक्रमों में भी बड़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे
दुग्ध उत्पादों व् सफ़ेद रंग की वस्तुओं का व्यापार लाभ देगा/विवादास्पद स्थिति से खुद को दूर रखिये/वाहन चालन में भी सावधानी बरतिए/
अंक 2
आज आप अपनी बात मनवाने की स्थिति में रहेंगे/सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी/अध्यात्म की  ओर भी रुझान रहेगा/सोने,सम्पति व् लोहे ,वाहान के व्यापार के लिए लाभप्रद दिन है/वास्तु शास्त्री,भवन निर्माता ,पत्रकार,शय चिकित्सक आज अपनी विशिष्ट पहचान बना पाएंगे/
अंक ३
पत्रकारिता ओर लेखन से जुड़े लोगों को विशेष लाभ मिल सकता है/परिवार का मानसिक समर्थन आगे बदने में मदद करेगा/सोने,सम्पति .ईंधन,वाहन व् सरसों के तेल का व्यापार लाभ देगा/
अंक ४
छोटी छोटी बातों पर उलझने से आप लोगों को अपना विरोधी बना लेंगे/महत्वपूर्ण मामलों में हडबडी की बजाय,दृढ़ता से अपनी बात रखिये/आज वाहन चालन में भी सतर्कता बरतिए/
अंक ५
आपके सम्बन्ध भावनाओं की बजाव विचारों पर केन्द्रित करने की कोशिश कीजिये/प्रोपर्टी के लिए नए समझोते हो सकते हैं
आज बेवजह किसी से मत उलझिए/प्रशासन व् समाज सेवा के क्षेत्र में आप अपनी पहचान बना पाएंगे/
अंक ६
आज आप अपने घर की आंतरिक सज्जा पर ध्यान दीजिये/वास्तु,भवन निर्माण ,समाज सेवा के लिए अनुकूल दिन है/घर बाहर की क्सिम्मेदारियां सुगमता से निभा पाएंगे/सोने व् सम्पति में निवेश कीजिये/
अंक ७
आज आप समस्यायों का समाधान मनोवैज्ञानिक आधार पर प्राप्त कर पाएंगे/आध्यात्म  व सामाजिक सरोकार के कार्यों में रूचि  रहेगी/
पत्रकारों .वास्तुविदों व् लेखकों के लिए अच्छा दिन है/
अंक ८
धार्मिक कार्यों व् समाज सेवा में रुझान रहेगा/ईंधन,लोहे,वाहन,सोने व् सम्पति में निवेश लाभ देगा/आज आपकी बातें आसानी से मान ली जायेंगी/
सोने व् सुनहरी रंग की वस्तुओं व् सरसों के तेल का सौदा फायदा देगा/
अंक ९
आध्यात्मिक क्रियाकल्पों में समय बीतेगा/सोने,,सम्पति,ईंधन ,वाहन व् लोहे का व्यापार फायदा देगा/आज आपकी प्रतिष्ठा में वृधिहोगी






 1



No comments:

Post a Comment