Wednesday, July 25, 2012

ANK JYOTISH 26/7/2012

अंकों के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक २६/७/२०१२


============================================



अंक १,१०,१९,२८

आज यथासंभव अपने अहम पर काबू रखिये व बुजुर्गों एवं उच्च अधिकारियों की हरगिज़ अवहेलना न कीजिये/वाहन चालन मैं भी अतिरिक्त सावधानी की ज़रूरत है/आज विदेशी सम्पर्क सूत्र व् मित्रमंडली आपके लिए सहायक सिद्ध होंगे/चांदी व् हस्तशिल्प विक्रेता,उड्डयन सेक्टर व् पर्यटन सेवाओं से जुड़े लोग अपेक्षाकृत अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/

अंक २,११,२०,२९

आज आप के कर्म और भाग्य दोनों ही आपके लिए खुशियाँ लायेंगे/आप अपनी बात सहजता से मनवाने की स्थिति मै रहेंगे/सामाजिक,पारिवारिक,व्यवसायिक दायित्व प्रभावपूर्ण ढंग से सम्पन्न होने से आपकी साख बढेगी/गृह निर्माण,आफिस व् घर की आन्तरिक सज्जा के लिए,धर्म प्रचार हेतु ,प्रकाशन सामग्री,चांदी,सोने,सम्पति,पेट्रोल व् वाहन के विक्रय हेतु व् कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए अनुकूल दिन है/ मीडिया,कला समीक्षक व् धर्म गुरु अधिक प्रभावशाली रहेंगे/

अंक ३,१२,२१,३०

आज व्यवसायिक स्थिरता व् सामाजिक सम्मान मैं वृद्धि के कारण आप प्रसन्नचित रहेंगे/शांत मन से कलात्मक व् रचनात्मक गतिविधियों मैं समय दे पाएंगे/सर्जन्स,आर्किटेक्ट्स,मीडिया,प्रकाशक,लेखक,अनुवादक,सोने,सम्पति,वाहन,पेट्रोल,प्रिंटिंग ईंक,लोहे,गृह उपयोगी सामग्री के विक्रेता अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/

अंक ४,१३,२२,३१

आज अहम पर काबू रखिये व् अनर्गल वादविवाद से दूर रहिये/मन को शांत व् व्यवस्थित रखने की चेष्टा कीजिये व् कलात्मक अभिव्यक्ति के लिए कुछ समय दीजिये या सैर सपाटे के कार्यक्रम बनाइये/वाहन चालन मैं अतिरिक्त सतर्कता बरतिए//चांदी,कलाकृतियों के विक्रेता व् निर्यातक,मीडिया व् कलाकार आज अपेक्षाकृत अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/

अंक ५,१४,२३

आज अनर्गल वाद विवाद व् अहम के टकराव के कारण उच्च अधिकारियों से अनबन बड़ सकती है/सामंजस्य की नीति अपना कर चलने मैं बेहतरी है/सोने व् सम्पति मैं दीर्घ कालीन निवेश के लिए ,शिक्षा व् गृह निर्माण हेतु ऋण देने के लिए अनुकूल दिन है/आज साहित्यिक व् सामाजिक दायरा भी कुछ और बढेगा/

अंक ६,१५,२४

आज व्यक्तिगत प्रयास सामान्य परिणाम ही दे पाएंगे/सामाजिक व् साहित्यिक,शैक्षणिक गतिविधियों से धन व् नाम मिलेगा/भाग्य अनुकूलता से पारिवारिक व् व्यवसायिक दायित्व सहजता से निभ जायेंगे/सोने व् सम्पति के निवेशक,आंतरिक सज्जाकार व् आर्किटेक्ट्स अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/

अंक ७,१६,२५

आज सामाजिक व् व्यवसायिक प्रभुत्व बढेगा व् आपकी राय का पारिवारिक मसलों मैं भी मान होगा/सोने,मोती व् सम्पति के विक्रेता,पेट्रोल व् वाहन व्यापारी,ट्रांसपोर्टर्स ,प्रकाशक,मीडिया,कला समीक्षक,सर्जन्स ,धर्म गुरु अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/

अंक ८,१७,२६

आज सामाजिक,व्यवसायिक,पारिवारिक दायित्व प्रभावपूर्ण ढंग से सम्पन्न होंगे/आप अपनी बात दृढ़ता पूर्वक मनवाने की स्थिति मैं होंगे/आध्यात्मिक

गतिविधियों,ज्योतिष व् वास्तु परामर्श मैं रुझान बढेगा/सोने ,सम्पति के निवेशक,भवन व् सड़क निर्माता,मीडिया,प्रकाशक,लोहे,वाहन व् पेट्रोल के व्यापारी,ट्रांसपोर्टर्स,सर्जन्स अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/

अंक ९,१८,२७

आज धार्मिक गतिविधियों मैं रुझान बढेगा/तीर्थ यात्रा के अवसर बनेंगे/गृह उपयोगी सामग्री,लोहे,वाहन व् ईंधन के विक्रेता,सोने,सम्पति के विक्रेता,धर्म गुरु मीडिया,फोटो जर्नलिस्ट आज अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/सामाजिक व् साहित्यिक दायरा भी विकसित होगा/







No comments:

Post a Comment