Friday, June 8, 2012

ANK JYOTISH 9/6/2012

अंकों के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक ९/६/२०१२ शनिवार ===================================================== अंक १,१०,१९,२८ आज के दिन व्यक्तिगत प्रयास सामान्य परिणाम देंगे,परन्तु भाग्य अनुकूलता के कारण,आप मित्रों व विदेशी सम्पर्क सूत्रों से लाभान्वित होंगे/आज अहम पर काबू रखिये व वाहन चालन मैं भी विशेष सतर्कता बरतिए/पर्यटन व होटल उद्यमी,चांदी व हस्त शिल्प उत्पादों के विक्रेता व निर्यातक विशेष अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/ अंक २,११,२०,२९ आज सेहत व आहार की ओर विशेष ध्यान दीजिये/उच्च ज्वर,रक्त विकार व चर्म रोग,लू आपकी परेशानी का कारण बन सकते हैं/अनर्गल वाद विवाद से दूर रहिये/सम्पति से जुड़ी कोई भी न्यायिक प्रक्रिया आज शुरू न कीजिये/कल्त्म्क व रचंत्म्क गतिविधियों मैं बिताया गया समय आपको सुकून देगा/आध्यत्मिक गतिविधियों मैं भी रुझान रहेगा/ अंक ३,१२,२१,३० आज कर्म व भाग्य दोनों ही आप का साथ देंगे/व्यवसायिक,सामाजिक व पारिवारिक दायित्व सहजता से पूरे हो पाएंगे/सेना,न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े लोग ,भू सर्वेक्षक,भूगोल शास्त्री,कृषक वर्ग,भू उत्पादों,हीरे व नवरतन के विक्रेता,ईंध व बारूद के व्यापारी ,आध्यत्म गुरु,फोटो जर्नलिस्ट,मीडिया व कलाकार,आर्किटेक्ट्स,सम्पति विक्रेता ,सर्जन्स अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/ अंक ४,१३,२२,३१ आज व्यक्तिगत प्रयास आपकी स्थिति मैं कोई विशेष बदलाव नहीं ला पाएंगे/मित्र मंडली के सहयोग से रुके हुए काम पूरे कर पाएंगे व आज विदेशी सम्पर्क सूत्र भी आपको लाभान्वित कर सकते हैं/ अंक ५,१४,२३ आज क्रोध पर व मन की चपलता पर काबू रखिये/बुजुर्गों व उच्च अधिकारियों की विचारधारा समझने की कोशिश कीजिये/सम्पति से जुड़ी कोई भी न्यायिक प्रक्रिया आज शुरू न कीजिये/वाहन चालन मैं भी विशेष सतर्कता बरतिए/ अंक ६,१५,२४ आज स्वभाव की विनम्रता बरकरार रखने की कोशिश कीजिये/अनर्गल वाद विवाद आपकी परेशानी बड़ा सकते हैं/सम्पति से जुड़ी किसी मुकदमेबाजी के प्रतिकूल परिणामका अंदेशा है/सेहत की ओर भी विशेष ध्यान दीजिये व स्वास्थ्य परीक्षण अब और न टालिए/आज आग,गर्मी,शोर्ट सर्किट से नुक्सान का अंदेशा है/ अंक ७,१६,२५ आज स्वास्थ्य मैं नरमी रहेगी /सेहत व् आहार की और विशेष ध्यान दीजिये व् लम्बे समय से टालते आ रहे स्वास्थ्य परीक्षण को अब और न टालिए/अनर्गल वस्विवाद से भी दूर रहिये/ज्वर,लू,रक्त विकार व् चर्म रोग आपकी परेशानी का कारण बन सकते हैं/वायु जनित संक्रमण भी आपकी परेशानी बड़ा सकता है/सम्पति से जुडी कोई भी न्यायिक प्रक्रिया फिलहाल टाल दीजिये/ अंक ८,१७,२६ आज आध्यात्मिक प्रवृति विकसित होगी व् तीर्थ यात्रा के अवसर भी बनेंगे/हीरे,नवतन,ईंधन,सम्पति,प्रकाशन सामग्री व् फोटोग्राफी सामान के विक्रेता अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/सामाजिक छवि प्रशस्त होगी व् आपकी राय का व्यवसायिक क्षेत्र मैं भी नाम होगा/ अंक ९,१८,२७ आज आपका सामाजिक,पारिवारिक व् व्यवसायिक प्रभुत्व बढेगा/तीर्थ यात्रा के अवसर बन सकते हैं/सम्पति के विक्रेता व् निवेशक,हीरे,नवरतन व् बहु रंगी भू उत्पादों,रेडीमेड वस्त्र ,बारूद,ईंधन के विक्रेता,ट्रांसपोर्टर्स अधिक अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/आध्यात्म गुरु,योग साधना प्रशिक्षक व् फोटो जर्नलिस्ट,मीडिया अपनी विशिष्ट पहचान बना पाएंगे/

No comments:

Post a Comment