Sunday, May 27, 2012

ANK JYOTISH 28/5/2012


अंकों के आधार पर आपका भविष्यफल   दिनांक २८/५/२०१२    सोमवार
========================================================


अंक १,१०,१९,२८
आज नेतृत्व की प्रवृति विकसित होगी /सामाजिक सरोकार की व् राजनीतिक गतिवधियों मैं भी आप अग्रणी रहेंगे/ सैर सपाटे,मनोरंजन,विदेश भ्रमण के अवसर बनेंगे/रचनात्मक व् कलात्मक  प्रवृति मुखर होगी/कवि,अनुवादक,मीडिया,कलाकार,नेता ,सामाजिक कार्यकर्ता आज अपनी विशिष्ट पहचान बना पाएंगे/चांदी व् सफ़ेद रंग की वस्तुओं के निर्यातक ,पर्यटन व् उड्डयन सेक्टर विशेष अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक २,११,२०,२९
आज व्यक्तिगत प्रयास आपकी स्थिति मैं कोई विशेष बदलाव नहीं ला पाएंगे/भाग्य अनुकूलता से आप लाभान्वित होंगे/मित्र मंडली व् मेहमानों के साथ समय खुशनुमा बीतेगा/कलात्मक व् रचनात्मक गतिविधियों से भी यश व् धन प्राप्ति के आसार हैं/कलाकार,कवि,अनुवादक,टूरिस्ट गाईड,पर्यटन व् होटल उद्यमी,उड्डयन विभाग ,चांदी व् हस्तशिल्प उत्पादों  के विक्रेता व् निर्यातक  विशेष अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ३,१२,२१,३०
आज व्यक्तिगत प्रयास सामान्य परिणाम देंगे,परन्तु भाग्य की अनुकूलता के कारण आज आपके कार्य सहजता से सम्पन्न होंगे/कलात्मक व् रचनात्मक गतिविधियों मैं अग्रणी रहेंगे/चित शांत रहेगा/विदेश यात्रा के कार्यक्रम बनने के आसार हैं/पर्यटन व् होटल उद्यमी,कलाकार,मीडिया, चांदी व् कलाकृतियों के निर्यातक विशेष अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ४,१३,२२,३१
आज प्रशासनिक मतभेद आपकी परेशानी बड़ा सकते  हैं/बहसबाजी से दूर रहिये व् अहम पर भी काबू रखिये/शांत मन से रचनात्मक गतिविधियों मैं कुछ समय दीजिये/आज विदेश यात्रा व् पर्यटन के कार्यक्रम बन सकते हैं/चांदी,कलाकृतियों के विक्रेता व् निर्यातक ,मीडिया,अनुवादक,मोडल्स,होटल उद्यमी व् उड्डयन विभाग विशेष अनुकूल स्थिति मैं रहेंगे/
अंक ५,१४,२३
आज नेतृत्व की प्रवृति विकसित होगी व् मित्र मंडली मैं आपकी लोकप्रियता बढेगी/सामाजिक सरोकार व् दान पुन्य की गतिविधियों मैं आप अग्रणी रहेंगे/शांतचित से दिन का मज़ा लीजिये/प्रशासनिक कारणों से विदेश जाने के अवसर बन सकते हैं/
अंक ६,१५,२४
आज के दिन किसी उल्लेखनीय बदलाव की आशा मैं न रहिये/दैनिक गतिविधियों के सहजता से पूरे हो जाने से आप संतुष्ट रहेंगे/आस पास बिखरी छोटी छोटी खुशियाँ सहेजने की कोशिश कीजिये/
अंक ७,१६,२५
आज व्यक्तिगत प्रयास आपकी स्थिति मैं कोई विशेष बदलाव नहीं ला पाएंगे/सैर सपाटे,मनोरंजन के कार्यक्रम बनेंगे,परन्तु आप नौका विहार न कीजिये/पेयजल की शुद्धता पर भी विशेष ध्यान दीजिये/जल जनित  संक्रमण का अंदेशा है/आज आप अपनी अभिरुचियों के लिए कुछ समय दे पाएंगे/
अंक ८,१७,२६
प्रशासनिक मतभेद आपकी परेशानी का सबब बन सकते हैं/उच्च अधिकारियों से सामंजस्य की नीति अपना कर चलिए/ बहसबाजी से स्थिति बिगड़ सकती है/उपभोग से पूर्व दुग्ध  उत्पादों की शुद्धता सुनिश्चित कर लीजिये/आज कोई नयी शुरुआत न कीजिये/शांत व् व्यवस्थित मन से दैनिक गतिविधियों पर ही ध्यान दीजिये/
अंक ९,१८,२७
आज आपके दैनिक निर्धारित लक्ष्य निर्बाध पूरे  हो जाने से आप संतुष्ट रहेंगे/किसी विशेष बदलाव की आशा मैं रहिये/दिन भर की छोटी छोटी उपलब्धियां आपको आनंदित रखेंगी/











No comments:

Post a Comment