Thursday, October 16, 2025

अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 17/10/2025

   अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक  17/10/2025  शुक्रवार 

  ====================================================
अंक 1,10,19,28
आज अहम पर यथासंभव काबू रखिये व् बुजुर्गों के साथ वैचारिक सामंजस्य की नीति  अपनाइये / नवनिवेश आज स्थगित कर दीजिये/ सहचर की भावनाओं के प्रति अधिक सहिष्णु रहिये, बचते बचते भी कलह का अंदेशा है / व्यवस्थित चित से दैनिक दायित्व पूर्ण करने की कोशिश कीजिये /


अंक 2,11,20,29
आज भाग्य अनुकूलता के दम पर, आप  अपने पारिवारिक व् व्यवसायिक दायित्व बखूबी पूर्ण कर पाएंगे/ आर्किटेक्ट्स, आंतरिक सज्जाकार, साहित्यकार, सामाजिक कार्यकर्ता, भूरे व् श्याम वर्ण वस्तुओं , हीरे, सोने व् सम्पति, गृह निर्माण उपयोगी, सामग्री  के विक्रेता, फैशन व् ग्लेमर जगत , मीडिया, प्रकाशक व् धर्म गुरु आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/ सम्पति से जुड़ी कोई सौदेबाजी या मुकदमेबाजी आज आपकी परेशानी का सबबी हो सकती है/

अंक 3,12,21,30
आज आपका प्रभुत्व सामाजिक व् व्यवसायिक क्षेत्र में बढ़ेगा/ व् आप स्वतंत्र रूप से निर्णय लेने व् कार्यान्वित करने में सक्षम रहेंगे/ धार्मिक क्रियाकलापं में भी रूचि बढ़ेगी/ प्रेम प्रसंग में आज आत्मीयता की कमी खलेगी/ सम्पति में दीर्घ कालीन निवेश कीजिये व् शेयर्स में निवेश न कीजिये/ हीरे,वाहन, पेट्रोल, ईंधन के विक्रेता, आर्किटेक्ट्स व् फोटो जर्नलिस्ट आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/

अंक 4,13,22,31
अहम के टकराव के कारण आज सहचर व् बुजुर्गों से मनमुटाव का अंदेशा है/ यातायात नियमों की अवहेलना भी आज आपकी परेशानी का सबब हो सकती है/ नवनिवेश व् शेयर्स में निवेश के लिए दिन प्रतिकूल है/ शांत मन से दैनिक दायित्व निभाने की चेष्टा कीजिये/

अंक 5,14,23
बुजर्गों की भावनाओं के प्रति अधिक संवेदनशील रहिये/ वाहन चालन में भी अधिक सजग रहिये/ आज सर्जरी के लिए दिन प्रतिकूल है/ सम्पति से जुड़ी  कोई न्यायिक प्रक्रिया भी आपकी परेशानी का सबब हो सकती है/ संयमित चित से दैनिक दायित्व निभाने की कोशिश कीजिये/

अंक 6,15,24
दैनिक दायित्व सामान्य रूप से पूर्ण कर पाएंगे/ अनर्गल ववविवाद व् सम्पति से जुड़ी कोई न्यायिक प्रक्रिया भी आज आपकी परेशानी का सबब हो सकते हैं/ फैशन व् ग्लेमर की गतिविधियों से जुड़े लोग व् एथनिक ज्वेलरी, कॉफी व् चोकोलेट  विक्रेता अधिक लाभप्रद स्थिति में रहेंगे/ सम्पति में निवेश के लिए दिन प्रतिकूल है/

अंक 7,16,25
आज आप अपनी बात दृढ़तापूर्वक मनवाने की स्थिति में रहेंगे, परन्तु अनर्गल वादविवाद व् मुकदमेबाजी से यथासम्भव दूर रहिये/ हीरे, पेट्रोल, प्रकाशन सामग्री के विक्रेता, धर्म प्रचारक व् प्रकाशक अपेक्षाकृत अनुकूल स्थिति में रहेंगे/

अंक 8,17,26
आज आपका प्रभुत्व व्यवसायिक व् सामाजिक क्षेत्र में बढ़ेगा/ आप दृढ़ता पूर्वक निर्णय लेने व् अपनी बात मनवाने की स्थिति में रहेंगे/ हीरे, कुकिंग गैस , पेट्रोल व् भवन निर्माण सामग्री के विक्रेता, आर्किटेक्ट्स, वास्तु विद व् धर्म प्रचारक अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/ कृषि सम्पति में दीर्घ कालीन निवेश हेतु व् कृषि शोध कार्यों हेतु विशेष अनुकूल दिन है/


अंक 9,18,27

आज आप स्वतंत्र रूप से निर्णय लेते हुए अपनी बात दृढ़तापूर्वक मनवाने की स्थिति में रहेंगे, पर कुछ विरोधी तत्व आपका अपयश फ़ैलाने की कोशिश करेंगे/ कृषक वर्ग,  फायर ब्रिगेड, सेना व् फोटो जर्नलिस्ट, धर्म प्रचारक व् धार्मिक साहित्य के प्रकाशक आज अपेक्षाकृत अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/

अपना मूलांक व् भाग्यांक जानने के लिए ,कृपया www.numeropath.com मैं देखिये "जानिए अपना मूलांक और भाग्यांक

उपरोक्त अंक गणना आपके जन्मांक व् भाग्यांक पर आधारित सामान्य भविष्यफल है/गहन व्यक्तिगत भविष्य फल जानने के लिए,आपके जनम के माह व् वर्ष की तत्काल अवस्था को भी ध्यान मैं रखना आवश्यक है/

रजनी छाबड़ा 
वरिष्ठ अंकशास्त्री 


www. numeropath .com

No comments:

Post a Comment