Saturday, September 1, 2018

अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 3/9/2018 सोमवार


अंक ज्योतिष के आधार पर आपका भविष्यफल दिनांक 3/9/2018  सोमवार 

अंक 1,10,19,28 
व्यक्तिगत प्रयास आज आपकी स्थिति में कोई खास बदलाव नहीं ला पाएंगे/ शांत चित से दैनिक दायित्व निभाने की कोशिश कीजिये/ विदेशी संपर्क सूत्र आज आपको कुछ आकस्मिक लाभ दिला सकते हैं/ एयर लाइन्स, होटल व्यवसायी, खेलसमीक्षक, मनोरोग व् बालरोग चिकित्सिक, स्लेटी रंग की वस्तुओं के विक्रेता व् निर्यातक आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/

अंक 2,11,20,29
पारिवारिक व् व्यवसायिक क्षेत्र में आज आपका प्रभुत्व बढेगा व् आप अपनी बात दृढ़ता पूर्वक मनवाने की स्थिति में रहेंगे/ सोने, हीरे, पेट्रॉल, वाहन के विक्रेता, प्रसूतिगृह व स्त्रीरोग विशेषज्ञ, आर्किटेक्ट्स, मीडिया, लेखक व् प्रकाशक आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/ सामाजिक व् साहित्यिक गतिविधियों के क्षेत्र में भी पहचान बना पायेंगे/ विदेश में भ्रमण, निर्यात व्यवसाय, उच्च अध्ययन हेतु गमन के लिए व् सांस्कृतिक शिष्ट दल भेजने हेतु विशेष अनुकूल दिन है/ परिवार में माहौल सुखद रहेगा व् मेहमाननवाजी में यादगार समय बीतेगा/

अंक 3,12,21,30
आज भाग्य व् कर्म दोनों से ही आप अपेक्षाकृत अधिक लाभान्वित होंगे/ व्यवसायिक, सामाजिक व् पारिवारिक स्थिति सुखद रहेगी/ घर में कुछ मांगलिक गतिविधियों के आसार हैं/ प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी/ मीडिया, सोने, सम्पति व् गृह उपयोगी उत्पादों के विक्रेता, स्त्री रोग विशेषज्ञ, धर्म प्रचारक, आर्किटेक्ट्स व् वास्तु विद, एयर लाइन्स व् पर्वतारोही आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/ संतान पक्ष की किसी समस्या व् आकस्मिक आये मेहमानों के कारण पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में कुछ फेर बदल का अंदेशा है/

अंक 4,13,22,31
व्यक्तिगत प्रयास आज आपकी स्थिति में कोई खास बदलाव नहीं ला पाएंगे, परन्तु भाग्य अनुकूलता से आज आपके कुछ बाधित कार्य गति लेंगे/ विदेशी संपर्क सूत्र सहायक हो सकते हैं/ नर्सिंग होम्स, मनोवैज्ञानिक, खेल समीक्षक, होटल उद्यमी, निर्यातक,बैंकर्स व् इवेंट मेनेजर्स आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/

अंक 5,14,23
पारिवारिक व् व्यवसायिक क्षेत्र में पहचान बना पाएंगे/  साहित्यिक व् सामाजिक गतिविधियों में भी कुछ समय दे पाएंगे/ लेखक, मीडिया व् प्रकाशक, स्टेशनरी व् गृह उपयोगी वस्तुओं, सम्पति व् सोने के विक्रेता, स्त्रीरोग विशेषज्ञ व् प्रसूतिगृह, शिक्षा व् गृह ऋण एजेंट्स, नियोजन कार्यालय आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/ अंतरात्मा की पुकार की ओर विशेष ध्यान दीजिये/ विदेश में जा कर स्थाई रूप से बसने के लिए अनुकूल दिन है/

अंक 6,15,24
कारोबारी व् पारिवारिक दायित्व आपकी प्राथमिकता रहेंगे/ सामाजिक व् साहित्यिक गतिविधियों में भी आप कुछ समय दे पाएंगे/ सोने व् गृह उपयोगी वस्तुओं के विक्रेता, आंतरिक सज्जाकार, स्त्रीरोग विशेषज्ञ, साहित्यकार व् प्रकाशक आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/ पारिवारिक सुख सुविधा हेतु अतिरिक्त धन व् समय दे पायेंगे/

अंक 7,16,25
व्यवसायिक,सामाजिक व् पारिवारिक क्ष्रेत्र में आज आपका वर्चस्व बढेगा/ धार्मिक गतिविधियों, दान पुण्य, ज्योतिष परामर्श आदि की ओर रुझान बढेगा/ पेटोल, वाहन, लोहे, सोने, शल्य चिकित्सा उपकरणों के विक्रेता, नर्सिंग होम्स व् स्त्रीरोग विशेषज्ञ एवम कॉस्मेटिक सर्जन्स , मीडिया व् साहित्यकार आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/

अंक 8,17,26
आज आपका प्रभुत्व बढेगा/ सामाजिक, व्यवसायिक, साहित्यिक व् धार्मिक गतिविधियाँ प्रभावी ढंग से पूर्ण कर पाएंगे/ घर में कुछ् शुभ कार्यों के आसार हैं व् तीर्थ यात्रा के अवसर भी बन सकते हैं/ सोने, हीरे, नवरत्न, ईंधन, वाहन, बारूद, कृषि उत्पादों, शल्य चिकित्सा उपकरणों के विक्रेता, धर्म प्रचारक, मीडिया व् फोटो जर्नलिस्ट, सेना व कमांड़ोज़ आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/

अंक 9,18,27
भाग्य व् कर्म दोनों ही आज आपको अपेक्षाकृत अधिक लाभान्वित करेंगे/ व्यवसायिक, सामाजिक व् पारिवारिक स्थिति सुखद रहेगी/ सोने, हीरे, नवरत्न, ईंधन ,बारूद, कृषि उत्पादों के विक्रेता, सेना,न्यायपालिका ,भू शोधार्थी, धर्म गुरु, मीडिया, लेखक व् फोटो जर्नलिस्ट आज अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/ सोने,रिहायशी व कृषि भूमि में दीर्घ कालीन निवेश हेतु उत्तम दिन है/ संतान पक्ष की किसी समस्या से आज आप कुछ विचलित हो सकते है/ धैर्य पूर्वक हल पाने की कोशिश कीजिये; काफी हद तक सफलता मिलेगी/
अपना मूलांक व् भाग्यांक जानने के लिए ,कृपया www.numeropath.com मैं देखिये "जानिए अपना मूलांक और भाग्यांक

उपरोक्त अंक गणना आपके जन्मांक व् भाग्यांक पर आधारित सामान्य भविष्यफल है/गहन व्यक्तिगत भविष्य फल जानने के लिए,आपके जनम के माह व् वर्ष की तत्काल अवस्था को भी ध्यान मैं रखना आवश्यक है/

रजनी छाबड़ा 
वरिष्ठ अंकशास्त्री 


www. numeropath .com 


No comments:

Post a Comment